जयपुर.राजधानी में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. जयपुर में कोरोना संक्रमण के साथ ही कर्फ्यू का दायरा भी बढ़ता जा रहा है. जिन इलाकों में कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. उन इलाकों में पुलिस प्रशासन की ओर से कर्फ्यू लगाया जा रहा है, ताकि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. राजधानी जयपुर के विद्याधर नगर, मुहाना, शास्त्री नगर, सुभाष चौक थाना इलाके में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद चिन्हित एरिया में कर्फ्यू लगाया गया है. वहीं श्याम नगर, मुहाना, अशोकनगर थाना इलाके में चिन्हित स्थान से कर्फ्यू हटा लिया गया है.
इन इलाकों में लगा कर्फ्यू...
विद्याधर नगर थाना इलाके में सेक्टर 3 स्थित अपोलो अपार्टमेंट का संपूर्ण क्षेत्र, पुराना विद्याधर नगर, सब्जी मंडी के सामने स्थित एलआईजी फ्लैट नंबर 41 और फ्लैट नंबर 36 के मध्य से आरंभ होने वाली गली से सब्जी मंडी की तरफ जाने वाले दोनों रास्ते और एलआईजी फ्लैट नंबर 25 तक, पुराना विद्याधर नगर स्थित मकान नंबर बी 216 में मकान नंबर 217 के मध्य से आरंभ होने वाली गली में मकान नंबर बी 181 और मकान नंबर 252 तक, 15 नंबर बस स्टैंड गुर्जर बस्ती स्थित मकान नंबर 26 और बी 24 के मध्य से आरंभ होने वाली गली में मकान नंबर बी-27 बी और मकान नंबर 27 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.
यह भी पढ़ें-कोटा एसीबी की बड़ी कार्रवाई, 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते नगर पालिका ईओ सहित 2 सहयोगी गिरफ्तार
मुहाना थाना इलाके में पत्रकार कॉलोनी के मकान नंबर 80 से मकान नंबर 92 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. मुहाना थाना इलाके में सीमावतो की ढाणी गांव रातल्या के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. मुहाना थाना इलाके में सुमेर नगर के मकान नंबर 262 से मकान नंबर 267 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. मुहाना थाना इलाके में सन्नी एनक्लेव धोलाई के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. सुभाष चौक थाना इलाके में सौभाग महल स्थित मकान नंबर 303 के उत्तर में एनआईए कॉलेज तक, दक्षिण में गोविंद इंजीनियरिंग रिपेयरिंग की दुकान, पूर्व में पुराना आमेर रोड पार्क, पश्चिम में झिलाय हाउस तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.
शास्त्री नगर थाना इलाके में संजय कॉलोनी नेहरू नगर स्थित मकान नंबर ए-1 से मकान नंबर ए-7 तक, सुभाष कॉलोनी स्थित मकान नंबर सी-1 से मकान नंबर सी-7 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. सुभाष चौक थाना इलाके में नगर परिषद कॉलोनी कंवर नगर स्थित मकान नंबर 13बी के उत्तर में मकान नंबर 17 तक, दक्षिण में मकान नंबर 12 तक, पूर्व में गंदा नाला तक, पश्चिम में पारीक भवन तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.