राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर के 56 थाना इलाकों के 399 स्थानों में आंशिक कर्फ्यू लागू...आवाजाही बंद - जयपुर कर्फ्यू न्यूज

राजधानी जयपुर में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. कोरोना संक्रमण के साथ ही कर्फ्यू का दायरा भी बढ़ता जा रहा है. शहर के 56 थाना इलाकों में करीब 399 चिन्हित स्थानों में आंशिक कर्फ्यू लगाया गया है. कर्फ्यू ग्रस्त इलाके में लोगों की आवाजाही को पूर्णतया प्रतिबंधित किया गया है.

Jaipur news, curfew implemented, corona virus
जयपुर के 56 थाना इलाकों के 399 चिन्हित स्थानों में आंशिक कर्फ्यू लागू

By

Published : Aug 6, 2020, 10:39 AM IST

जयपुर.राजधानी में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. जयपुर में कोरोना संक्रमण के साथ ही कर्फ्यू का दायरा भी बढ़ता जा रहा है. जिन इलाकों में कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. उन इलाकों में पुलिस प्रशासन की ओर से कर्फ्यू लगाया जा रहा है, ताकि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. राजधानी जयपुर के विद्याधर नगर, मुहाना, शास्त्री नगर, सुभाष चौक थाना इलाके में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद चिन्हित एरिया में कर्फ्यू लगाया गया है. वहीं श्याम नगर, मुहाना, अशोकनगर थाना इलाके में चिन्हित स्थान से कर्फ्यू हटा लिया गया है.

इन इलाकों में लगा कर्फ्यू...

विद्याधर नगर थाना इलाके में सेक्टर 3 स्थित अपोलो अपार्टमेंट का संपूर्ण क्षेत्र, पुराना विद्याधर नगर, सब्जी मंडी के सामने स्थित एलआईजी फ्लैट नंबर 41 और फ्लैट नंबर 36 के मध्य से आरंभ होने वाली गली से सब्जी मंडी की तरफ जाने वाले दोनों रास्ते और एलआईजी फ्लैट नंबर 25 तक, पुराना विद्याधर नगर स्थित मकान नंबर बी 216 में मकान नंबर 217 के मध्य से आरंभ होने वाली गली में मकान नंबर बी 181 और मकान नंबर 252 तक, 15 नंबर बस स्टैंड गुर्जर बस्ती स्थित मकान नंबर 26 और बी 24 के मध्य से आरंभ होने वाली गली में मकान नंबर बी-27 बी और मकान नंबर 27 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.

यह भी पढ़ें-कोटा एसीबी की बड़ी कार्रवाई, 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते नगर पालिका ईओ सहित 2 सहयोगी गिरफ्तार

मुहाना थाना इलाके में पत्रकार कॉलोनी के मकान नंबर 80 से मकान नंबर 92 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. मुहाना थाना इलाके में सीमावतो की ढाणी गांव रातल्या के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. मुहाना थाना इलाके में सुमेर नगर के मकान नंबर 262 से मकान नंबर 267 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. मुहाना थाना इलाके में सन्नी एनक्लेव धोलाई के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. सुभाष चौक थाना इलाके में सौभाग महल स्थित मकान नंबर 303 के उत्तर में एनआईए कॉलेज तक, दक्षिण में गोविंद इंजीनियरिंग रिपेयरिंग की दुकान, पूर्व में पुराना आमेर रोड पार्क, पश्चिम में झिलाय हाउस तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.

शास्त्री नगर थाना इलाके में संजय कॉलोनी नेहरू नगर स्थित मकान नंबर ए-1 से मकान नंबर ए-7 तक, सुभाष कॉलोनी स्थित मकान नंबर सी-1 से मकान नंबर सी-7 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. सुभाष चौक थाना इलाके में नगर परिषद कॉलोनी कंवर नगर स्थित मकान नंबर 13बी के उत्तर में मकान नंबर 17 तक, दक्षिण में मकान नंबर 12 तक, पूर्व में गंदा नाला तक, पश्चिम में पारीक भवन तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.

इन इलाकों में हटा कर्फ्यू...

श्याम नगर थाना इलाके में किशन नगर के मकान नंबर 168 से मकान नंबर 170 तक के संपूर्ण क्षेत्र से कर्फ्यू हटाया गया है. मुहाना थाना इलाके में लवेंडर ब्लॉक मंगलम आनंद सिटी के फ्लैट नंबर G1 से फ्लैट नंबर G6 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है. मुहाना थाना इलाके में डी ब्लॉक अनूकंपा पलैटिना रेजिडेंसी के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है. अशोक नगर थाना इलाके में आजाद मार्ग के मकान नंबर एफ-142 से मकान नंबर एफ-143 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है.

जयपुर शहर के 56 थाना इलाकों में आंशिक कर्फ्यू लगाया गया है. 56 थाना इलाकों में करीब 399 चिन्हित स्थानों पर कर्फ्यू लागू किया गया है. कर्फ्यू ग्रस्त इलाके में लोगों की आवाजाही को पूर्णतया प्रतिबंधित किया गया है. कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों में निर्भया स्क्वायड टीम, क्यूआरटी, ईआरटी, एसटीएफ, आरएसी, हाडी रानी, जेब्रा और गुड़सवारों द्वारा निरंतर गश्त निगरानी की जा रही है. सभी कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता भी तैनात किया गया है. मुख्य मार्गों को बंद किया गया है और लोगों से अपील की जा रही है कि अपने घरों में रहें और सुरक्षित रहें.

यह भी पढ़ें-विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण: SOG ने केस डायरी पेश करने के साथ ही प्रकरण में पीछे खींचे अपने हाथ

जयपुर शहर में रामगंज, माणक चौक, सुभाष चौक, कोतवाली, गलता गेट, ब्रह्मपुरी, आमेर, नाहरगढ़, भट्टा बस्ती, शास्त्री नगर, जालूपुरा, विद्याधर नगर, आदर्श नगर, खोनागोरियां, मोती डूंगरी, मालपुरा गेट, बजाज नगर, मालवीय नगर, रामनगरिया, प्रताप नगर, जवाहर नगर, कानोता, ट्रांसपोर्ट नगर, सदर, मुरलीपुरा, झोटवाड़ा, करधनी, करणी विहार, वैशाली नगर, भांकरोटा, हरमाड़ा, सोडाला, शिप्रा पथ, मानसरोवर, शिवदासपुरा, श्याम नगर, ज्योति नगर, महेश नगर, कालवाड, संजय सर्किल, बगरू, मुहाना, बस्सी, चोमू, तूंगा और चाकसू थाना समेत 56 थाना इलाकों के चिन्हित क्षेत्र में कर्फ्यू लागू किया गया है.

कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में ड्रोन कैमरा से भी निगरानी रखी जा रही है. ड्रोन कैमरे की रिकॉर्डिंग के माध्यम से लॉकडाउन और धारा 144 का उल्लंघन करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है. कोरोना के संबंध में सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर भी पुलिस की सख्त निगरानी है. साइबर पेट्रोलिंग के तहत चिन्हित असामाजिक तत्वों का डाटाबेस तैयार किया जा रहा है. अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details