जयपुर.राजधानी जयपुर में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. जयपुर में कोरोना संक्रमण के साथ ही कर्फ्यू का दायरा भी बढ़ता जा रहा है. जिन इलाकों में कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. उन इलाकों में पुलिस प्रशासन की ओर से कर्फ्यू लगाया जा रहा है. ताकि कोरोना के संक्रमण को फेलने से रोका जा सके.
बता दें कि, राजधानी जयपुर के मुरलीपुरा, करणी विहार, हरमाड़ा, विद्याधर नगर, नाहरगढ़, कोतवाली, चाकसू, ज्योति नगर, महेश नगर, सोडाला थाना इलाके में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद चिन्हित एरिया में कर्फ्यू लगाया गया है. वहीं जालूपूरा, नाहरगढ़, मुहाना, मानसरोवर, कोटखावदा, सोडाला थाना इलाके के चिन्हित क्षेत्र से कर्फ्यू हटाया गया है.
इन इलाकों में लगाया कर्फ्यू
मुरलीपुरा थाना इलाके में गणेश नगर 6 ए के प्लाट नंबर 89, 90, 91, 92, 93, 94, 95, 96, 97, 98, 120, 122 से और 127 तक, पारीक पथ, परसराम नगर ढ़हर का बालाजी सीकर सीकर रोड के चयनित एरिया में कर्फ्यू लगाया गया है. हरमाड़ा थाना इलाके में भेरूखेड़ा श्याम नगर 11 स्थित भेरूजी मंदिर के सामने वाली गली में कर्फ्यू लगाया गया है. कर्णी विहार थाना इलाके में अयोध्या नगर गांधी पथ विनायक रेजिडेंसी के प्लॉट नंबर 25 से 27 व सामने की तरफ से ए-17 से ए -19 तक कर्फ्यू लगाया गया है. विद्याधर नगर थाना इलाके में सेक्टर 5 स्थित मकान नंबर 5/74 व 5/92 के मध्य से आरंभ होने वाली गली में मकान नंबर 5/80 व 5/81 तक, पुराना विद्याधर नगर स्थित मकान नंबर सी एल 25 मकान नंबर सी एल 42 के मध्य से आरंभ होने वाली गली में मकान नंबर सी एल 34 व मकान नंबर सीएल-35 तक, नया खेड़ा स्थित पृथ्वी नगर में मकान नंबर 1 ए व मकान नंबर 33 के मध्य से आरंभ होने वाली गली में मकान नंबर 11 व मकान नंबर 24 तक, जगदंबा कॉलोनी स्थित मकान नंबर ए- 02 व ए-44 के मध्य से आरंभ होने वाली गली में मकान नंबर 34 और 39 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.
ये पढ़ें:CBI जांच को लेकर गहलोत सरकार का बड़ा आदेश, लेनी होगी अनुमति
वहीं, नाहरगढ़ थाना इलाके में केशवराव जी की गली में मकान नंबर 3613 से मकान नंबर 3615 और मकान नंबर 3625 से मकान नंबर 3628 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. कोतवाली थाना इलाके में बाबा हरिशचंद्र मार्ग रायसर प्लाजा के सामने कान जी की गली में मकान नंबर 1645 से 1662 व मकान नंबर 1655 से 1658 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. चाकसू थाना इलाके में वार्ड नंबर 11 खटीक मोहल्ला में खटीक तिराहा नाला से गोवर्धन सांवरिया के मकान तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. ज्योति नगर थाना इलाके में लाल कोठी योजना के मकान नंबर ई-542 से मकान नंबर ई-546 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. महेश नगर थाना इलाके में वेद विला कॉलोनी के प्लाट नंबर सी- 04 व प्लॉट नंबर सी- 61 ए और बी तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. सोडाला थाना इलाके में गीजगद्विहर के प्लॉट नम्बर-34 से प्लॉट नम्बर-64 तक और प्लॉट नम्बर 42 से प्लॉट नम्बर 45 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.