राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के 50 थाना इलाकों के 235 चिन्हित स्थानों में आंशिक कर्फ्यू लागू - कोरोना के कारण कर्फ्यू

जयपुर में कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है जिसे देखते हुए जयपुर में कर्फ्यू का दायरा भी बढ़ता जा रहा है. जिन इलाकों में कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं, उन इलाकों में पुलिस प्रशासन की ओर से कर्फ्यू लगाया जा रहा है.

जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, jaipur news
50 थाना इलाकों के 235 चिन्हित स्थानों में आंशिक कर्फ्यू लागू

By

Published : Jul 15, 2020, 2:55 AM IST

जयपुर. राजधानी में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. जयपुर में कोरोना संक्रमण के साथ ही कर्फ्यू का दायरा भी बढ़ता जा रहा है. जिन इलाकों में कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं उन इलाकों में पुलिस प्रशासन की ओर से कर्फ्यू लगाया जा रहा है. ताकि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

राजधानी जयपुर के वैशाली नगर, शिप्रा पथ, मुहाना, श्याम नगर, अशोक नगर, महेश नगर, विद्याधर नगर और ब्रह्मपुरी थाना इलाके में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद चिन्हित एरिया में कर्फ्यू लगाया गया है.

इन इलाकों में लगाया कर्फ्यू..

  • वैशाली नगर थाना इलाके में दशरथ मार्ग स्थित मकान नं.145 हनुमान नगर सी और उसके सामने की रोड तक कर्फ्यू लगाया गया है.
  • शिप्रा पथ थाना इलाके में एसएफएस कॉलोनी के मकान नंबर 05/ 335 से मकान नंबर 05 /337 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.
  • मुहाना थाना इलाके में केसर नगर के मकान नंबर 188 से मकान नंबर 182 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.
  • श्याम नगर थाना इलाके में जनकपुरी हीरापुरा के मकान नंबर 67 से मकान नंबर 67 ए तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया
  • अशोक नगर थाना इलाके में शुभम एनक्लेव जमुना लाल बजाज मार्ग के मकान नंबर 14 से मकान नंबर 16 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.
  • महेश नगर थाना इलाके में ए ब्लॉक महेश नगर के प्लाट नंबर 66 बी से प्लाट नंबर ए 70 तक और प्लॉट नंबर ए 75 से प्लाट नंबर ए 77 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.
  • विद्याधर नगर थाना इलाके में पुराना विद्याधर नगर स्थित मकान नंबर 253 व ज्वाला माता मंदिर पारक के मध्य से आरंभ होने वाली गली में मकान नंबर बी 287 व मकान नंबर बी 288 तक, सेक्टर 6 में मकान नंबर 6 /390 मकान नंबर 6/409 के मध्य से आरंभ होने वाली गली में शीतल हाउस चौराहा तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.

ब्रह्मपुरी थाना इलाके में जयसिंह पुरा खोर में रामनगर कॉलोनी के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.

पढ़ें:जनता सेना ने गुलाबचंद कटारिया को भेजा लीगल नोटिस, माफी नहीं मांगने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी

इन इलाकों में हटाया कर्फ्यू.....

  • शिप्रा पथ थाना इलाके में जगन्नाथपुरी महारानी फार्म के मकान नंबर 193 से मकान नंबर 198 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है.
  • महेश नगर थाना इलाके में राधा बिहार के प्लाट नंबर डी 26 से प्लाट नंबर डी 27 और प्लॉट नंबर सी 34 से प्लॉट नंबर सी 41 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है। शिप्रा पथ थाना इलाके में गंगोत्री नगर के प्लाट नंबर 155 से प्लाट नंबर 156 ए तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है.
  • महेश नगर थाना इलाके में चिरंजीवी कॉलोनी के प्लाट नंबर बी 25 से प्लॉट नंबर बी 37 तक और प्लाट नंबर डी 8 से प्लाट नंबर डी 20 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है.
  • अशोक नगर थाना इलाके में बी 01, संग्राम कॉलोनी के बाहर तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है। ज्योति नगर थाना इलाके में भवानी सिंह रोड ज्योति नगर विस्तार के प्लॉट नंबर बी 44 से प्लॉट नंबर बी 48 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है.
  • भट्टा बस्ती थाना इलाके में पशुपतिनाथ कॉलोनी से 62 हरिजन क्वार्टर तक, हाउसिंग बोर्ड, रामनगर, न्यू बजरंग नगर समेत चिन्हित एरिया से कर्फ्यू हटाया गया है.

    जयपुर शहर के 50 थाना इलाकों में आंशिक कर्फ्यू लगाया गया है. 50 थाना इलाकों में करीब 235 चिन्हित स्थानों पर कर्फ्यू लागू किया गया है. कर्फ्यू ग्रस्त इलाके में लोगों की आवाजाही को पूर्णतया प्रतिबंधित किया गया है. कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों में निर्भया स्क्वायड टीम, क्यूआरटी, ईआरटी, एसटीएफ, आरएसी, हाडी रानी, जेब्रा और गुड़सवारों द्वारा निरंतर गश्त निगरानी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details