जयपुर. राजधानी में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. जयपुर में कोरोना संक्रमण के साथ ही कर्फ्यू का दायरा भी बढ़ता जा रहा है. जिन इलाकों में कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं उन इलाकों में पुलिस प्रशासन की ओर से कर्फ्यू लगाया जा रहा है. ताकि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.
राजधानी जयपुर के वैशाली नगर, शिप्रा पथ, मुहाना, श्याम नगर, अशोक नगर, महेश नगर, विद्याधर नगर और ब्रह्मपुरी थाना इलाके में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद चिन्हित एरिया में कर्फ्यू लगाया गया है.
इन इलाकों में लगाया कर्फ्यू..
- वैशाली नगर थाना इलाके में दशरथ मार्ग स्थित मकान नं.145 हनुमान नगर सी और उसके सामने की रोड तक कर्फ्यू लगाया गया है.
- शिप्रा पथ थाना इलाके में एसएफएस कॉलोनी के मकान नंबर 05/ 335 से मकान नंबर 05 /337 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.
- मुहाना थाना इलाके में केसर नगर के मकान नंबर 188 से मकान नंबर 182 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.
- श्याम नगर थाना इलाके में जनकपुरी हीरापुरा के मकान नंबर 67 से मकान नंबर 67 ए तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया
- अशोक नगर थाना इलाके में शुभम एनक्लेव जमुना लाल बजाज मार्ग के मकान नंबर 14 से मकान नंबर 16 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.
- महेश नगर थाना इलाके में ए ब्लॉक महेश नगर के प्लाट नंबर 66 बी से प्लाट नंबर ए 70 तक और प्लॉट नंबर ए 75 से प्लाट नंबर ए 77 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.
- विद्याधर नगर थाना इलाके में पुराना विद्याधर नगर स्थित मकान नंबर 253 व ज्वाला माता मंदिर पारक के मध्य से आरंभ होने वाली गली में मकान नंबर बी 287 व मकान नंबर बी 288 तक, सेक्टर 6 में मकान नंबर 6 /390 मकान नंबर 6/409 के मध्य से आरंभ होने वाली गली में शीतल हाउस चौराहा तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.