जयपुर. कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए राजधानी में रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाया गया है. ऐसे में जयपुर मेट्रो ट्रेन और लो फ्लोर बसों के संचालन में आंशिक बदलाव किया गया है. जेसीटीएसएल की बसें जहां रात 8:00 बजे तक संचालित होंगी. वहीं मेट्रो ट्रेन की अंतिम सेवा बड़ी चौपड़ से मानसरोवर तक 7:29 बजे, जबकि मानसरोवर से बड़ी चौपड़ तक 7:30 पर रहेगी.
राज्य सरकार द्वारा जयपुर शहर में रात 8:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाया गया है. कर्फ्यू के दौरान सभी बाजार, कार्यस्थल और व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स बंद रहेंगे. कोरोना महामारी की अप्रत्याशित वृद्धि और इसके संक्रमण के वर्तमान परिदृश्य को देखते हुए राज्य सरकार ने ये फैसला लिया है. इसी के मद्देनजर जयपुर मेट्रो ने अपने परिचालन समय में आंशिक बदलाव किया है.
मेट्रो प्रशासन के अनुसार 25 नवंबर से मेट्रो के संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है. जिसके तहत बड़ी चौपड़ से मानसरोवर के लिए अंतिम मेट्रो शाम 7:29 पर और मानसरोवर से बड़ी चौपड़ के लिए मेट्रो 7:30 बजे अपने गंतव्य के लिए प्रस्थान करेगी. दिन की अन्य सभी मेट्रो का संचालन यथावत रहेगा.