राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: भक्तिभाव के साथ पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर के वार्षिकोत्सव का समापन - श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर

जयपुर में तारानगर स्थित श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर का दो दिवसीय द्वितीय वार्षिक उत्सव का मंगलवार को समापन हुआ. भगवान पार्श्वनाथ के पंचामृत अभिषेक और श्री कल्याण मंदिर पूजा विधान स्त्रोत के साथ भक्ति भाव से समापन हुआ.

जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, jaipur news, rajasthan news
पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर के वार्षिकोत्सव का समापन

By

Published : Feb 23, 2021, 7:11 PM IST

जयपुर. राजधानी के तारानगर स्थित श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर का दो दिवसीय द्वितीय वार्षिक उत्सव का आज समापन हुआ. भगवान पार्श्वनाथ के पंचामृत अभिषेक और श्री कल्याण मंदिर पूजा विधान स्त्रोत के साथ भक्ति भाव से समापन हुआ. इस मौके पर पार्श्वनाथ भगवान के 108 दीपकों से संगीतमय महाआरती भी की गई. जिसमें बड़ी संख्या भक्तजन मौजूद रहे.

वार्षिकोत्सव के मुख्य समन्वयक विनोद जैन कोटखावदा के मुताबिक जैन सोश्यल ग्रुप मेट्रो जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हुए इस वार्षिकोत्सव के समापन के अवसर पर मूलनायक भगवान पार्श्वनाथ के ईक्षु रस, जल, चंदन, दूध, दही, केसर, धृत, बूरा, सर्वोषधि आदि से जयकारों के बीच पंचामृत अभिषेक किये गए.

वहीं, विश्व में सुख शांति और सम्रद्धि की कामना के साथ शांतिधारा की गई. उसके बाद संगीतकार नरेंद्र जैन और विधानाचार्य अमित भैय्या के निर्देशन में मंडल पर श्री कल्याण मंदिर स्त्रोत विधान पूजा की गई. इस मौके पर पूजा के दौरान इंद्राणियों द्वारा भक्ति नृत्य किए गए.

पढ़ें:मरू महोत्सव से दौरे का आगाज करेंगे माकन, किसान सम्मेलनों के जरिए फूंकेगे उपचुनाव का बिगुल

पूजा के समापन पर ग्रेटर नगर निगम के उप महापौर पुनीत कर्णावट, हेरिटेज नगर निगम की पार्षद अनिता जैन, नगर निगम अजमेर के उप महापौर नीरज जैन सहित सफाई समिति के मनोनीत जैन सदस्यों का भी सम्मान किया गया. इस मौके पर मंदिर की ध्वजा का परिवर्तन भी किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details