राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजधानी में बड़े धूमधाम से मनाया गया परशुराम जयंती

राजधानी में शनिवार को भगवान परशुराम का जन्मोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस दौरान सर्व ब्रह्मण महासभा ने सभी से घर-घर द्वीप जलाने के लिए आह्वान किया और देश को कोरोना से मुक्त कराने की प्रार्थना की. इसके साथ ही वि.प्र. फाउंडेशन की ओर की गयी पुजा में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया और सांसद रामचरण बोहरा मौजुद रहे.

jaipur news, जयपुर की खबर
बड़े धूमधाम से मनाया गया परशुराम जयंती

By

Published : Apr 25, 2020, 4:03 PM IST

जयपुर.कोरोना वायरस के कारण चल रहे लॉकडाउन के बीच शनिवार को भगवान परशुराम जयंती की जयंती पर कई कार्यक्रम आयोजित हुए. इस बीच सर्व ब्राह्मण महासभा कार्यालय पर पूजा-अर्चना का कार्यक्रम रखा गया. इसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मुंह पर मास्क बांधकर कोरोना से बचने का संदेश भी दिया गया.

बड़े धूमधाम से मनाया गया परशुराम जयंती

इस पूजा कार्यक्रम को फेसबुक के माध्यम से लाइव भी किया गया था, जिसके चलते सभी अपने घर पर बैठकर सोशल मीडिया के माध्यम से इस पूजा में शामिल हुए. वहीं, महामंडलेश्वर पुरुषोत्तम भारती के सानिध्य में सर्व ब्रह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्क्षय पंडित सुरेश मिश्रा ने इस पूजा को सम्पन्न किया. साथ ही भगवान से इस कोरोना रूपी संक्रमण से देश को मुक्त करने की प्रार्थना की. इस अवसर पर महासभा के दिनेश शर्मा, तरुण भारती, नीलम मिश्रा, बाबूलाल शर्मा शामिल हुए.

पढ़ें- प्रवासी मजदूरों का छलका दर्द, ईटीवी भारत को सुनाई दास्तां...बोले रहमो-करम पर कट रहे दिन

वहीं, शाम को महासभा के आह्वान पर समाज बंधु अपने-अपने घरों पर दीप जलायेंगे. इसके साथ ही भगवान परशुराम जयंती पर आज रेलवे स्टेशन स्थित परशुराम सर्किल पर वि.प्र. फाउंडेशन की ओर से पूजा अर्चना की गई, जिसमें भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया और जयपुर सांसद रामचरण बोहरा भी शामिल हुए. दोनों नेताओं ने परशुरामजी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कोरोना महामारी से देश को मुक्ति दिलाने की आराधना की.

इस पूजा अर्चना में वि.प्र. फाउंडेशन के पदाधिकारियों में प्रदेश महामंत्री राजेश कर्नल, सतीश शर्मा, वि.प्र. शहर अध्यक्ष केदार शर्मा, वि.प्र. युवा जिला अध्यक्ष अर्पित शर्मा, राकेश शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे. वहीं, वि.प्र. फाउंडेशन का शनिवार से ही आरोग्य सिद्धि दिवस अनुष्ठान भी शुरू हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details