जयपुर. राजस्थान में चल रहे सियासी घमासान के बीच प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लेकर एक बार फिर बयान जारी किया है. उन्होंने कहा है कि फिलहाल प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ही हैं. उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद ही प्रदेश में नए सीएम का नाम (Rajasthan New CM after congress president election) आएगा.
जयपुर में आयोजित फार्मासिस्ट दिवस कार्यक्रम के दौरान परसादी लाल मीणा ने कहा कि 19 अक्टूबर से पहले प्रदेश में कोई नया सीएम नहीं आएगा. फिलहाल अशोक गहलोत ही प्रदेश के मुख्यमंत्री रहेंगे. परसादी लाल मीणा ने कहा कि जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राष्ट्रीय अध्यक्ष बन जाएंगे, उसके बाद ही नए सीएम का नाम सामने आएगा. ऐसे में अभी तक सीएम के नाम पर जो चर्चाएं प्रदेश में चल रही हैंं, उनमें कोई दम नहीं है. यदि राजस्थान से कांग्रेस का कोई राष्ट्रीय अध्यक्ष बनता है, तो यह राजस्थान के लिए गर्व की बात होगी. इसके अलावा हाल ही में सीएम पद को लेकर जो नाम सामने आ रहे हैं, वे सब मीडिया की उपज हैं.
चिकित्सा मंत्री का बयान: 19 अक्टूबर से पहले कोई नया सीएम नहीं, सीएम के लिए अन्य किसी नाम पर चर्चा नहीं - Health Minister big statement on New CM
राजस्थान में नए सीएम को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं. इस बीच चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि 19 अक्टूबर से पहले प्रदेश में कोई नया सीएम नहीं (Parsadi Lal Meena on new Rajasthan CM) आएगा. उन्होंने कहा कि गहलोत के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद ही कोई नाम सामने आएगा.
पढ़ें:चिकित्सा मंत्री परसादी लाल ने राजस्थान के मुख्यमंत्री को लेकर दिया बड़ा बयान
इसके अलावा शनिवार सुबह आयोजित एक अन्य कार्यक्रम में भी परसादी लाल मीणा ने कहा था कि मैं चाहता हूं कि अशोक गहलोत ही प्रदेश के मुख्यमंत्री बने रहें. पिछले तीन बार से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ खड़ा हूं. जबकि राजेंद्र गुढ़ा द्वारा पायलट का नाम लिए जाने के मामले पर मीणा ने कहा कि सोनिया गांधी जिसे चाहेंगी, वही राजस्थान का मुख्यमंत्री बनेगा. क्योंकि राजस्थान और छत्तीसगढ़ में सरकार को रिपीट करना जरूरी है. नहीं तो देश में लोकतंत्र को खतरा पैदा हो जाएगा. ऐसे में सोनिया गांधी और अशोक गहलोत राजस्थान और छत्तीसगढ़ में सरकार को रिपीट करने के प्रयास कर रहे हैं.