जयपुर.प्रदेश में चल रही राजनीतिक उठापटक के बीच सीएम गहलोत के समर्थित विधायक जैसलमेर में हैं. लेकिन विधायकों को जैसलमेर में नजरबंद करने के आरोप बीजेपी लगाती रही है. इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा और ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला ने. दोनों ही मंत्रियों ने कहा कि ये अफवाह और गलत जानकारी वही लोग फैला रहे हैं, जो हॉर्स ट्रेडिंग कर रहे हैं.
मंत्रियों ने कहा कि जैसलमेर में सभी विधायक अपनी मर्जी और मन से रुके हैं. किसी तरह की कोई पाबंदी उन पर नहीं है. विधायकों के कमरे में जाने या पूछ कर बाहर आने जैसी बातें मनगढ़ंत हैं. उन्होंने कहा कि हॉर्स ट्रेडिंग में लिप्त लोगों ने यह बातें फैलाई हैं, इसमें कोई सच्चाई नहीं है. उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा ने मंगलवार को सचिवालय में विभाग के कामकाज की समीक्षा को लेकर बैठक की.
इस दौरान उन्होंने बताया कि उद्योगों को राहत देने का प्रस्ताव कैबिनेट में तैयार हो गया है और उस पर काम किया जा रहा है. इस दौरान परसादी लाल मीणा ने कहा कि जो लोग सरकार गिराने के लिए षड्यंत्र रच रहे हैं, वह इस तरह से झूठी अफवाह फैलाकर भ्रम पैदा कर रहे हैं.