जयपुर. राजस्थान से भाजपा के राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने राज्यसभा (Kirori Meena demand to declare cow as national animal) में मंगलवार को गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने का मुद्दा उठाया. सदन में मीणा ने विशेष उल्लेख के तहत ये मामला उठाते हुए कहा कि गाय भारतीय संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है. जिसे पूजा जाता है. ऐसे में समय की मांग है कि गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित की जाए.
सांसद मीणा ने सदन में कहा कि हम जानते हैं कि जब किसी देश कि संस्कृति और उसकी आस्था को ठेस पहुंचती है तो देश कमजोर होता है. उन्होंने कहा कि चाणक्य ने अर्थशास्त्र मे लिखा है कि किसी देश को नष्ट करना है तो पहले उसकी संस्कृति नष्ट कर दो, देश स्वतः नष्ट हो जाएगा. इन्ही बातों को ध्यान में रखकर कई राज्यों में गोहत्या प्रतिबंधित है.
पढ़ें- Parliament Winter Session: सांसद राजोरिया ने सेना भर्ती में आयु सीमा में छूट और बेनीवाल ने उठाया निवेशकों से जुड़ा मामला
मीणा ने संसद के शीतकालीन सत्र (parliament winter session 2021) में राज्यसभा में कहा कि सनातन धर्म में गाय को माता मानकर पूजा जाता है. गाय हिन्दू संस्कृति का मजबूत प्रतीक व आस्था का केंद्र है. इसलिए जब कोई भी गौ-हत्या कर देता है तो सामाजिक सौहार्द बिगड़ जाता है. मीणा ने (BJP MP Kirori Lal Meena on cow) कहा कि गाय का मांस खाना किसी भी प्रकार से किसी का मौलिक अधिकार नहीं हो सकता, बल्कि जो लोग गाय कि पूजा करते है उनका गाय की रक्षा करना परम कर्तव्य है.
किरोड़ी बोले, गौरक्षा किसी धर्म से जुड़ा विषय नहीं
लोग आर्थिक रूप से भी गाय पर निर्भर रहते हैं. गौरक्षा किसी धर्म से जुड़ा विषय नहीं है. उन्होंने कहा कि मुस्लिम शासकों ने भी गाय को भारतीय संस्कृति का महत्वपूर्ण हिस्सा माना है. बाबर, हुमायूं और अकबर सहित कम से कम 5 मुस्लिम शासकों ने गौहत्या पर प्रतिबंध लगाया था. किरोड़ी लाल मीणा ने केंद्र सरकार से मांग की है कि गौहत्या को रोके जाने की दृष्टि से प्रभावी कानून लाए और गौ-माता को राष्ट्रीय पशु घोषित किया जाए.