जयपुर. केंद्र सरकार के फंड से जयपुर में हो रहे कार्यों को देखने के लिए कल 14 नवंबर को 30 सांसदों का दल जयपुर आएगा. दल में शामिल सांसद स्मार्ट सिटी, मेट्रो, अमृत योजना से जुड़े हुए प्रोजेक्ट का अध्ययन करेंगे. कहने को तो ये सांसदों का एजुकेशनल टूर है, लेकिन इसके जरिए जयपुर का रिपोर्ट कार्ड तैयार किया जाएगा.
पार्लियामेंट्री स्टैंडिंग कमेटी सांसद जगदंबिका पाल के नेतृत्व में जयपुर आएगी. और यहां स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट का जायजा लेगी. 14 तारीख को सुबह 10 बजे सबसे पहले डेहलावास एसटीपी प्लांट का विजिट करेगी. इसके बाद किशनपोल बाजार में बनाई गई स्मार्ट रोड और महाराजा स्कूल ऑफ आर्ट्स के काम का निरीक्षण किया जाएगा.
जयपुर में हुए विकास कार्य पढ़ें- Special : जयपुर स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट 2022 तक पूरे करने का लक्ष्य...केंद्र की रैंकिंग में जयपुर 36वें स्थान पर
जयपुर में किशनपोल और चौड़ा रास्ता के बीच बनाए गए हेरिटेज वॉक वे भी इस एजुकेशनल टूर का हिस्सा होगा. इसके अलावा स्मार्ट सिटी के माणक चौक स्थित महाराजा स्कूल, चौड़ा रास्ता स्थित महाराजा लाइब्रेरी का भी जायजा लेंगे. वहीं ताड़केश्वर मंदिर भी जाएंगे. इसके अलावा जयपुर में संचालित भूमिगत मेट्रो स्टेशन छोटी चौपड़ का भी विजिट करेंगे.
सांसदों के विजिट से पहले शनिवार को स्मार्ट सिटी और हेरिटेज नगर निगम के अधिकारी कर्मचारियों ने टूर एरिया का जायजा लिया. साथ ही यहां प्रोजेक्ट में छूटी कमियों को भी दूर किया गया. इसके साथ ही किशनपोल स्मार्ट रोड पर बनाए गए नॉन मोटराइज्ड व्हीकल जोन को एक बार फिर पुतवाया गया है.
अफसर सफाई व्यवस्था करने जुटे
हेरिटेज वॉक में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुटे रहे. ईटीवी भारत से बातचीत में स्मार्ट सिटी एसई दिनेश गोयल ने बताया कि पार्लियामेंट्री स्टैंडिंग कमेटी का सेंट्रल फंडेड प्रोजेक्ट्स का एक एजुकेशनल टूर है. चूंकि टाइम लिमिटेड है, ऐसे में कुछ ही प्रोजेक्ट देखे जाएंगे. उन्होंने बताया कि ये महज एक एजुकेशनल टूर नहीं, बल्कि यहां जयपुर की रिपोर्ट कार्ड बनकर सेंट्रल में पेश होगी. आपको बता दें कि पार्लियामेंट्री स्टैंडिंग कमेटी के साथ एक मीटिंग में रखी गई है. जिसमें यूडीएच सचिव, एलएसजी सचिव सहित विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. इस बैठक में विभिन्न प्रोजेक्ट्स की प्रगति रिपोर्ट भी पेश की जाएगी.