जयपुर.संसद का बजट सत्र चल रहा है. राजसमंद से भाजपा सांसद दीया कुमारी ने बजट के समर्थन में बोलते हुए कहा कि प्रस्तावित बजट में बुनियादी उपाय, शिक्षा, योजनाएं, कौशल विकास, स्वास्थ्य और स्वच्छता से संबंधित मुद्दों पर विशेष ध्यान दिया है. जो आर्थिक विकास के साथ-साथ रोजगार के अवसरों को और बढ़ाएगा.
Parliament Budget Session 2021 प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को बधाई देते हुए दीया कुमारी ने कहा कि यह बजट देश को सही मायने में आत्मनिर्भर और विश्व गुरु बनाने हेतु सरकार की संकल्प शक्ति को दर्शाता है. सांसद ने मानव संसाधन विकास के तहत 99,312 करोड़ में से राजस्थान के लिए 40,000 करोड़ के आवंटन के लिए भी सरकार को धन्यवाद दिया. दीया कुमारी ने कहा कि महामारी ने हमें स्वास्थ्य संस्थानों के महत्व को समझते हुए स्वास्थ्य व्यय में 137% की वृद्धि की जो सराहनीय है. भारत में दो कोविड -19 टीकों के उत्पादन की सफलता ने मेड इन इंडिया की सोच को मजबूत किया है. वस्त्र पार्क की स्थापना जैसे उदार उपाय, कपड़ा और एमएसएमई को मजबूत करने में मदद करेंगे.
पढे़ं:विधानसभा में प्रश्नकाल का पहला प्रश्न किया गया स्थगित, विपक्ष के कुछ सवालों पर घिरते नजर आए सरकार के मंत्री
महिला सशक्तिकरण और राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर बोलते हुए सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना को 1 करोड़ लाभार्थियों द्वारा आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. यह बजट 15 हजार स्कूलों के गुणात्मक सुदृढ़ीकरण पर केंद्रित है जो राष्ट्रीय शिक्षा नीति के कार्यान्वयन की दिशा में एक बड़ा कदम है.
दीया कुमारी ने कहा कि एक सैनिक की बेटी होने के नाते में 100 नये सैनिक और एकलव्य मॉडल स्कूल खोलने के निर्णय का स्वागत करती हूं. सरकार के बजट ने किसानों के महत्व और कृषि से जुड़े बुनियादी ढांचे के निर्माण को स्वीकार किया है. सरकार उत्पादन लागत से 1.5 गुना अधिक एमएसपी पर लगातार खरीद बढ़ा रही है. कर संग्रहण को लेकर उन्होंने कहा कि आधुनिक प्रौद्योगिकी के बढ़ते उपयोग ने कर चोरी को रोकने में मदद की है. यह पिछले कुछ महीनों में रिकॉर्ड जीएसटी संग्रह से स्पष्ट है. यही नहीं, इस वर्ष देश की पहली डिजिटल जनगणना करने का सरकार का निर्णय भी स्मरणीय है.