जयपुर. राजधानी के परकोटे में जनता कर्फ्यू के एक दिन पहले ही बाजारों में कर्फ्यू का असर देखने को मिला. जयपुर के छोटी चौपड़ और बड़ी चौपड़ सहित पूरे परकोटे के बाजार जनता कर्फ्यू के समर्थन में बंद कर दिए गए है. शनिवार शाम से ही पुलिस ने एहतियातन के तौर पर जयपुर शहर के सभी बाजार बंद करवा दिए, तो वहीं आमजन ने भी जनता कर्फ्यू के समर्थन में सहयोग करते हुए एक दिन पहले से ही अपने प्रतिष्ठान और दुकानें बंद कर दी.
जनता कर्फ्यू के एक दिन पहले ही परकोटा बाजार बंद शनिवार शाम को जयपुर परकोटे के सभी बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ नजर आया. वहीं पुलिस की ओर से भी इलाके में लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है. जिससे किसी भी जगह पर लोगों की भीड़ एकत्रित ना हो सके.
पढ़ें- भरतपुरः कोरोना वायरस से लड़ने के लिए प्रशासन तैयार
बता दें कि सीएम अशोक गहलोत ने पुलिस के आला अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि प्रदेश में लगी धारा 144 की कड़ाई से पालना कराई जाए. अगर आदेशों की अवहेलना हुई तो कानूनी कार्रवाई की जाए.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं. सीएम अशोक गहलोत के निर्देशों के बाद प्रदेश भर में स्थानीय प्रशासन ने बाजार को बंद करवा दिया. हालांकि आवश्यक सेवाओं को इससे बाहर रखा गया है. जिसमें मेडिकल, खाद्य पदार्थ सामग्री की दुकानों को बंद नहीं किया गया. खास बात यह रही कि सरकार की अपील के बाद प्रदेश भर में ज्यादातर लोगों ने जनता कर्फ्यू का पालन स्वयं ही शुरू कर दिया है.
पढ़ें- भरतपुर में कोरोना संदिग्ध के मिलने से मचा हड़कंप, देर रात जांच के बाद विदेशी महिला को छोड़ा
पूरे विश्व में कोरोना वायरस को लेकर डर का माहौल बना हुआ है. ऐसे में सरकार की ओर से कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. तो वहीं सार्वजनिक जगह पर लोगों के प्रवेश बंद कर दिए गए हैं. जिससे लोगों की भीड़ एकत्रित ना हो. जिससे कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.