जयपुर.बार एसोसिएशन और दी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन की ओर से बेजुबान परिंदों के लिए परिंडे बांधने के अभियान की शुरुआत निर्जला एकादशी के मौके पर की गई. जयपुर जिला कलेक्टर डॉ. जोगाराम ने कलेक्ट्रेट परिसर में परिंडे बांधकर अभियान की शुरुआत की.
वकीलों ने की परिंडा अभियान की शुरुआत जयपुर जिला कलेक्ट्रेट परिसर में जिला कलेक्टर डॉ. जोगाराम ने वकीलों के साथ पेड़ों पर परिंडे बांधे और उनमें पक्षियों के लिये पानी भरा. कलेक्टर जोगाराम ने वकील समुदाय की ओर से चलाए गए परिंडा अभियान की सराहना की. उन्होंने कहा कि इस अभियान के जरिए बेजुबान परिंदों को पीने के लिए पानी और खाने के लिए दाना मिल सकेगा.
पढ़ें-जयपुर: लॉकडाउन में छूट के दायरे बढ़ने के बाद भी मजदूरों के पास नहीं काम, आगे आए वॉरियर्स बांट रहे खाने के पैकेट
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल चौधरी ने बताया कि अभी गर्मी का मौसम चल रहा है और बेजुबान पक्षियों को पीने के लिए पानी नहीं मिल रहा. पक्षी पानी के लिए इधर-उधर भटकते रहते हैं. इसलिए वकील समुदाय की ओर से जयपुर में परिंडे बांधने की शुरुआत की जा रही है. अनिल चौधरी ने कहा कि जयपुर के अलग-अलग इलाकों सहित अपने घर-दफ्तर के आस-पास भी बेजुबान परिंदों के लिए परिंडे बांधकर उनके लिए दाने की भी व्यवस्था की जाएगी.
दी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन जयपुर के अध्यक्ष डॉ. सुनील शर्मा ने कहा कि इंसानों की तरह पक्षी बोलकर नहीं पाते कि हमें पानी और भोजन की आवश्यकता है. इसीलिए बेजुबान परिंदों के लिए परिंडे बांधे जा रहे हैं. सुनील शर्मा ने कहा कि निर्जला एकादशी पर वकील समुदाय की ओर से परिंडे बांधने का पुनीत कार्य किया जा रहा है.
पढ़ें-जयपुर वासियों ने एक स्वर में कहा अब 'INDIA' नहीं देश का एक ही नाम हो 'BHARAT'
साथ ही सुनील शर्मा ने लोगों से अपील की कि वे बढ़ती गर्मी को देखते हुए बेजुबान परिंदों के लिए अपने घर और आस-पास परिंडे बांधें और उनके लिए दाने की व्यवस्था करें. सुनील शर्मा ने कहा कि जो भी वकील परिंडे बांधेगा, उसमें पक्षियों के लिए दाने और पानी की व्यवस्था भी उसकी ओर से की जाएगी. जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में बांधे गए परिंडों में पानी और दाने की व्यवस्था के लिए वकीलों को जिम्मेदारी दे दी गई है.