जयपुर. निजी स्कूलों की ओर से विद्यार्थियों के अभिभावकों पर स्कूल फीस वसूलने के लिए दबाव बनाने को लेकर मंगलवार को अभिभावकों ने रुकमणी बिड़ला स्कूल के बाहर प्रदर्शन किया. अभिभावकों ने आरोप लगाया कि स्कूलों की ओर से अभिभावकों को फीस के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है और धमकियां दी जा रही है.
प्रदर्शन कर रहे अभिभावकों का कहना है कि कोर्ट ने स्कूलों की फीस वसूली पर रोक लगा दी है, लेकिन इसके बावजूद स्कूल संचालक कोर्ट के आदेश का उल्लंघन कर रहे हैं. स्कूल संचालक 9वीं, 10वीं , 11वीं, 12वीं क्लास के बच्चों की फीस सीबीएसई बोर्ड के रजिस्ट्रेशन के नाम पर वसूल कर रहे हैं. फीस जमा नहीं कराने की एवज में खुलेआम धमकियां दी जा रही है कि उनका रजिस्ट्रेशन फॉर्म नहीं भरा जाएगा.
अनुराग व्यास, मंजू शर्मा मनोज सक्सेना सहित अन्य अभिभावकों ने बताया कि स्कूल संचालक प्रतिदिन फोन कर फीस के लिए धमकी दे रहे हैं. स्कूल आते हैं तो वे अंदर नहीं आने देते. स्कूल संचालक जब भी फोन करते हैं तो मिलने के लिए स्कूल बुला लेते हैं. हम स्कूल संचालकों के साथ वार्ता करना चाहते हैं लेकिन वो नहीं मिल रहे और ना ही कोई जानकारी दे रहे हैं. इसके विपरीत फोन पर खुलेआम धमकियों पर धमकियां दिलवाकर मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं. अभिभावकों ने कहा कि यह सीधे-सीधे कोर्ट की अवमानना है.