राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अभिभावकों ने स्कूल के बाहर किया प्रदर्शन, स्कूल संचालकों पर लगाया फीस के लिए धमकी देने का आरोप - फीस को लेकर अभिभावकों का धरना

प्रदेश में स्कूल फीस को लेकर लगातार विवाद सामने आ रहा है. मंगलवार को फीस वसूलने के लिए दबाव बनाने को लेकर अभिभावकों ने रुकमणी बिड़ला स्कूल के बाहर प्रदर्शन किया. इसके साथ ही अभिभावकों ने स्कूलों पर फीस के लिए प्रताड़ित और धमकियां देने का भी आरोप लगाया.

rajasthan news, jaipur news
फीस को लेकर अभिभावकों ने दिया स्कूल के धरना

By

Published : Oct 13, 2020, 11:04 PM IST

जयपुर. निजी स्कूलों की ओर से विद्यार्थियों के अभिभावकों पर स्कूल फीस वसूलने के लिए दबाव बनाने को लेकर मंगलवार को अभिभावकों ने रुकमणी बिड़ला स्कूल के बाहर प्रदर्शन किया. अभिभावकों ने आरोप लगाया कि स्कूलों की ओर से अभिभावकों को फीस के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है और धमकियां दी जा रही है.

फीस को लेकर अभिभावकों ने दिया स्कूल के धरना

प्रदर्शन कर रहे अभिभावकों का कहना है कि कोर्ट ने स्कूलों की फीस वसूली पर रोक लगा दी है, लेकिन इसके बावजूद स्कूल संचालक कोर्ट के आदेश का उल्लंघन कर रहे हैं. स्कूल संचालक 9वीं, 10वीं , 11वीं, 12वीं क्लास के बच्चों की फीस सीबीएसई बोर्ड के रजिस्ट्रेशन के नाम पर वसूल कर रहे हैं. फीस जमा नहीं कराने की एवज में खुलेआम धमकियां दी जा रही है कि उनका रजिस्ट्रेशन फॉर्म नहीं भरा जाएगा.

अनुराग व्यास, मंजू शर्मा मनोज सक्सेना सहित अन्य अभिभावकों ने बताया कि स्कूल संचालक प्रतिदिन फोन कर फीस के लिए धमकी दे रहे हैं. स्कूल आते हैं तो वे अंदर नहीं आने देते. स्कूल संचालक जब भी फोन करते हैं तो मिलने के लिए स्कूल बुला लेते हैं. हम स्कूल संचालकों के साथ वार्ता करना चाहते हैं लेकिन वो नहीं मिल रहे और ना ही कोई जानकारी दे रहे हैं. इसके विपरीत फोन पर खुलेआम धमकियों पर धमकियां दिलवाकर मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं. अभिभावकों ने कहा कि यह सीधे-सीधे कोर्ट की अवमानना है.

संयुक्त अभिभावक समिति के प्रवक्ता इशांत शर्मा ने कहा कि यही नहीं पिछले पांच महीनों से अभिभावकों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है. स्कूल संचालकों को केवल पैसों से ही मतलब है बच्चों की पढ़ाई से उन्हें कोई मतलब नहीं है. मंगलवार को रुक्मणी बिड़ला स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावक स्कूल संचालकों से मिलने के लिए एकत्रित हुए,. लेकिन स्कूल संचालक नहीं मिले तो अभिभावकों ने स्कूल के बाहर ही नारेबाजी कर प्रदर्शन किया.

पढ़ें-निगम चुनाव की तैयारियों को लेकर आयुक्त ने गृह, कार्मिक और राजस्व विभाग के अधिकारियों संग की बैठक

बता दें कि लॉकडाउन में निजी स्कूल संचालकों की ओर से अभिभावकों से फीस लेने का मामला कोर्ट में चल रहा है. अभी तक उस पर कोई फैसला नहीं आया है. हालांकि एकल पीठ ने 7 सितंबर को निर्णय दिया था कि स्कूल संचालक ट्यूशन फीस का 70 फ़ीसदी फीस वसूल सकते हैं, लेकिन कई स्कूल संचालक पूरी फीस का ही 70 फ़ीसदी अभिभावकों से वसूल रहे थे. इसके बाद हाईकोर्ट की खंडपीठ ने 7 सितंबर के आदेश पर रोक लगा दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details