जयपुर. कोरोना काल में ट्यूशन फीस सहित अन्य शुल्क की वसूली के मुद्दे पर निजी स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों में गतिरोध लगातार तेज हो रहा है. राजधानी जयपुर में दुर्गापुरा स्थित रुक्मणि बिड़ला मॉडर्न हाई स्कूल के सामने अभिभावकों ने प्रदर्शन किया और स्कूल प्रबंधन पर मनमानी का आरोप लगाया है. साथ ही अभिभावकों ने नारेबाजी की और उनकी मांगों पर गौर नहीं करने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी भी दी है.
अभिभावकों का कहना है कि स्कूल प्रबंधन ने मनमाने तरीके से फीस निर्धारित कर दी है, जबकि उच्च न्यायालय का इस मामले में फैसला आना अभी बाकी है. अभिभावकों का आरोप है कि कोरोना काल में स्कूल प्रबंधन ने पहले तो बिना अभिभावकों की अनुमति ऑनलाइन क्लास शुरू करवा दी. इसके बाद अब बिना फीस का निर्धारण किए ऑनलाइन क्लास बंद कर दिया है. उनका यह भी कहना है कि सरकार ने ऑनलाइन क्लासेज को कैपेसिटी बिल्डिंग माना है, तो फिर इसके आधार पर परीक्षा कैसे ली जा सकती है.