राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर : अभिभावकों ने निजी स्कूल के खिलाफ किया प्रदर्शन, लगाया मनमर्जी का आरोप - जयपुर में निजी स्कूल

कोरोना काल में फीस वसूली के मुद्दे पर निजी स्कूलों और अभिभावकों के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है. जयपुर के दुर्गापुरा स्थित रुक्मणि बिड़ला मॉडर्न हाई स्कूल के सामने ट्यूशन फीस वसूली के मामले को लेकर अभिभावकों ने प्रदर्शन किया है.

rajasthan school tution fees, Parents protest against private school
अभिभावकों ने निजी स्कूल के खिलाफ किया प्रदर्शन

By

Published : Dec 4, 2020, 7:45 PM IST

जयपुर. कोरोना काल में ट्यूशन फीस सहित अन्य शुल्क की वसूली के मुद्दे पर निजी स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों में गतिरोध लगातार तेज हो रहा है. राजधानी जयपुर में दुर्गापुरा स्थित रुक्मणि बिड़ला मॉडर्न हाई स्कूल के सामने अभिभावकों ने प्रदर्शन किया और स्कूल प्रबंधन पर मनमानी का आरोप लगाया है. साथ ही अभिभावकों ने नारेबाजी की और उनकी मांगों पर गौर नहीं करने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी भी दी है.

अभिभावकों ने निजी स्कूल के खिलाफ किया प्रदर्शन

अभिभावकों का कहना है कि स्कूल प्रबंधन ने मनमाने तरीके से फीस निर्धारित कर दी है, जबकि उच्च न्यायालय का इस मामले में फैसला आना अभी बाकी है. अभिभावकों का आरोप है कि कोरोना काल में स्कूल प्रबंधन ने पहले तो बिना अभिभावकों की अनुमति ऑनलाइन क्लास शुरू करवा दी. इसके बाद अब बिना फीस का निर्धारण किए ऑनलाइन क्लास बंद कर दिया है. उनका यह भी कहना है कि सरकार ने ऑनलाइन क्लासेज को कैपेसिटी बिल्डिंग माना है, तो फिर इसके आधार पर परीक्षा कैसे ली जा सकती है.

यह भी पढ़ें-कृषि कानूनों पर किसान संघ ने सुझाए संशोधन, आंदोलन खत्म करने को सुप्रीम कोर्ट में याचिका

स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों का यह भी कहना है कि आधिकारिक रूप से स्कूल प्रबंधन कोई निर्देश जारी नहीं कर रहा है, लेकिन फीस लेने के लिए लगातार मोबाइल कॉल और वाट्सएप मैसेज के माध्यम से दबाव बनाया जा रहा है. अभिभावकों का कहना है कि कोरोना काल में फीस वसूली के मामले में कोर्ट और सरकार ने भी कई निर्देश जारी किए हैं, लेकिन स्कूल प्रबंधन उनकी लगातार अवहेलना कर रहा है. अभिभावकों ने चेतावनी दी है कि यदि स्कूल प्रबंधन ने अपना रवैया नहीं सुधारा तो वे कोर्ट के आदेशों की अवहेलना के नियमों के तहत कार्रवाई करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details