राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया से मिले अभिभावक, फीस का मामला विधानसभा में उठाने की लगाई गुहार - विधानसभा में स्कूल फीस का मुद्दा उठाने की मांग

मंगलवार को अभिभावकों का एक दल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया से मिला और गुहार लगाई कि वे विधान सभा सत्र में स्कूल फीस का मामला भी उठाएं. सुप्रीम कोर्ट की ओर से पूरी फीस जमा करने के फैसले से अभिभावक परेशान हैं ऐसे में विधानसभा में प्रश्न उठाकर कोई रास्ता निकालें ताकि अभिभावकों को राहत मिल सके.

demand to raise fee matter in assembly, satish pooniya jaipur news, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से मिले अभिभावक, अभिभावकों ने सतीश पूनिया को सौंपा ज्ञापन
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया से मिले अभिभावक

By

Published : Feb 16, 2021, 7:51 PM IST

जयपुर. अभिभावक एकता आंदोलन राजस्थान की समन्वय एवं समाधान समिति ने विधानसभा में प्रमुख विपक्षी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया से मुलाकात कर दर्द बयां किया. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के सौ फीसदी फीस देने के फैसले के बाद अभिभावक परेशान हैं. उन्होंने पूनिया से मांग की है कि वे फीस का मामला विधानसभा में उठाएं ताकि अभिभावकों को राहत मिल सके.

पढ़ें:राज्य स्तरीय बालिका पुरस्कार समारोह आयोजित, बोर्ड परीक्षाओं में श्रेष्ठ अंक लाने वाली बालिकाओं को किया सम्मानित

समिति की ओर से पूनिया को वह लिखित प्रस्ताव भी दिया गया जो हाल ही में शहीद स्मारक पर करीब 50 से अधिक स्कूलों के अभिभावक प्रतिनिधियों, अभिभावक संघठनो के प्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों की ओर से सर्वसम्मति से पारित किया गया था. समाधान समिति के संयोजक एवं जयपुर व्यापार मंडक के अध्यक्ष ललित सांचोरा, समाज सेवी दीपक पंवार एवं अभिभावक एकता आंदोलन राजस्थान के संयोजक मनीष विजयवर्गीय ने सतीश पूनिया से कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के एकतरफा आदेश के बाद स्कूलों का फीस के लिए दबाव लगातार बढ़ रहा है. इससे अभिभावकों के साथ विद्यार्थी भी परेशान हैं. कई अभिभावक तो अवसाद की स्थिति में पहुंच गए हैं.

ऐसे में इस अतिसंवेदनशील मामले में बिना किसी इंतज़ार के विधानसभा में विपक्षी दल के विधायक सरकार से अभिभावकों को राहत के लिए आवाज उठाएं. पक्ष एवं विपक्ष मिलकर अभिभावकों को फीस में राहत देने वाला नियम या कानून बनाएं ताकि कोई समाधान निकले. मीडिया प्रभारी शेर सिंह सिंगोद एवं नवीन भंडारी ने बताया कि इस अवसर पर एमजीडी अभिभावक परिषद के सिद्धार्थ शर्मा, जयपुर व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष भंवर सिंह शेखावत, मीडिया प्रभारी नरेंद्र मारवाल, ओजस्वी युवा शक्ति के प्रदेशाध्यक्ष गोकुल सिंह जोधपुर, अभिभावक प्रतिनिधि अमित जैन एवं राजेश कानूनगो ने भी अपने बच्चों के स्कूलों की ओर से फीस जमा करवाने के दबाव की जानकारी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details