राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Corona Cases in School: स्कूलों में कोरोना के मामले बढ़ने से अभिभावक चिंतित, शिक्षा मंत्री BD Kalla से की मुलाकात - बीडी कल्ला

राजस्थान के स्कूलों में कोरोना के मामलों (Corona Cases in School) में बढ़ोतरी के बाद अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने से कतराने लगे हैं. अभिभावकों ने शुक्रवार को शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला (Education Minister BD Kalla) से मुलाकात की और ऑनलाइन कक्षाएं शुरू करने की मांग की है.

Corona Cases in School, Education Minister BD Kalla
Corona Cases in School

By

Published : Nov 26, 2021, 11:42 AM IST

जयपुर. राजस्थान में पूरी क्षमता के साथ शिक्षण संस्थान खुलने के बाद से स्कूलों में कोरोना संक्रमण के मामले (Corona Cases in School) तेजी से बढ़ रहे हैं. इससे अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने से कतराने लगे हैं. चिंतित अभिभावकों ने आज शुक्रवार को शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला (Education Minister BD Kalla) से मुलाकात की और ऑनलाइन कक्षाएं शुरू करने की मांग की है.

पढ़ें- Students Tests Corona Positive: जयश्री पेड़ीवाल स्कूल के 12 बच्चे कोरोना संक्रमित, शिक्षा मंत्री ने बुलाई बैठक

संयुक्त अभिभावक संघ के प्रदेशाध्यक्ष अरविंद अग्रवाल ने बताया कि 15 नवंबर को पूरी क्षमता के साथ शिक्षण संस्थान खुलने के साथ ही स्कूलों में कोरोना ने दस्तक दे दी. अब स्कूलों में विद्यार्थियों के कोरोना (Corona) संक्रमित मिलने का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. इससे अभिभावक चिंतित हैं और अपने बच्चों को स्कूल भेजने से कतराने लगे हैं, लेकिन जब से सरकार ने पूरी क्षमता के साथ स्कूल खोलने की अनुमति दी है अधिकांश स्कूल संचालकों ने ऑनलाइन कक्षाएं बंद कर दी है.

शिक्षा मंत्री BD Kalla से मुलाकात

पढ़ें- Rising Corona In Schools: स्कूलों में बढ़ते कोरोना के केसों को लेकर शिक्षा मंत्री चिंतित, पढ़ाई ऑफलाइन होगी या ऑनलाइन...कैबिनेट की बैठक में होगी चर्चा

ऐसे में अभिभावक परेशान हैं और उन्हें अपने बच्चों के भविष्य की चिंता भी सता रही है. उनका कहना है कि शिक्षा मंत्री से मिलकर अभिभावकों की चिंता से अवगत करवाया गया है और मांग की गई है कि स्कूल संचालकों को ऑनलाइन क्लास के लिए भी पाबंद किया जाए ताकि बच्चों के भविष्य को लेकर अभिभावकों की चिंता दूर हो.

स्कूल फीस एक्ट और सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर भी चर्चा

संयुक्त अभिभावक संघ के बैनर तले अभिभावकों ने शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला (Education Minister BD Kalla) का अभिनंदन किया और स्कूल फीस एक्ट 2016 की पालना सुनिश्चित करवाने की मांग की है. इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर भी शिक्षा मंत्री से चर्चा की गई है. अभिभावकों का कहना है कि शिक्षा मंत्री ने उनकी मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details