जयपुर. कोरोना काल में स्कूल फीस के मुद्दे पर आंदोलन कर रहे अभिभावकों ने रविवार को 15वें दिन भी धरना दिया. संयुक्त अभिभावक संघ के आह्वान पर रविवार को स्कूली बच्चों के अभिभावकों ने शहीद स्मारक पर धरने में भाग लिया और सामूहिक उपवास रखा. जबकि फीस एक्ट 2016 लागू करने की मांग को लेकर अभिभावकों ने सद्बुद्धि यज्ञ किया और पूजा-अर्चना कर सरकार को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की. इस दौरान फीस एक्ट 2016 के प्रावधानों को पढ़कर यज्ञ में आहुतियां दी गई.
स्कूल फीस के मुद्दे पर आंदोलन कर रहे अभिभावकों का कहना है कि कोरोना काल में स्कूलों में पढ़ाई नहीं होने के बावजूद फीस जमा करवाने के लिए निजी स्कूल प्रबंधन लगातार दबाव बना रहे हैं. जबकि इस संबंध में मामला कोर्ट में विचाराधीन है. अभिभावकों का कहना है कि निजी स्कूल संचालकों की मनमानी और सरकार उदासीन रवैये को लेकर अभिभावक लगातार आंदोलन कर रहे हैं.