जयपुर. राजस्थान में कोरोना वायरस (Corona case in Rajasthan) एक बार फिर पैर पसार रहा है. 15 नवंबर को पूरी क्षमता के साथ शिक्षण संस्थान खोलने के बाद से ही लगातार स्कूली बच्चे कोरोना संक्रमित हो रहे हैं. ऐसे में अभिभावक चिंतित हैं और ऑफलाइन के बजाए ऑनलाइन कक्षाएं फिर से शुरू करने की मांग कर रहे हैं.
15 नवंबर को पूरी क्षमता के साथ स्कूल खोले गए हैं. इसके बाद से अधिकतर निजी स्कूलों में ऑनलाइन कक्षाएं बंद कर दी गई हैं. इसके बाद से अब तक जयपुर शहर में करीब 20 बच्चे कोरोना का शिकार हो चुके हैं. मंगलवार को भी एक ही स्कूल के 12 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके बाद अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजने को लेकर परेशान दिख रहे हैं. अब अभिभावकों ने एक बार फिर ऑफलाइन के बजाए ऑनलाइन क्लास शुरू करने की मांग तेज कर दी (demand of online class in Jaipur) है.