राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Corona in School Children Jaipur : बढ़ते कोरोना केस को लेकर अभिभावक परेशान, रखी ऑनलाइन क्लास शुरू करवाने की मांग - राजस्थान न्यूज

जयपुर के स्कूलों में कोरोना के कई केस (Corona in Jaipur schools) सामने आ चुके हैं. ऐसे में पैरेंट्स चिंतित हैं. बढ़ते कोरोना केस को लेकर अभिभावकों ने एक बार फिर ऑफलाइन के बजाए ऑनलाइन क्लास शुरू करने की मांग तेज कर दी है.

Corona in Jaipur schools, Jaipur news
जयपुर के स्कूलों में कोरोना

By

Published : Nov 23, 2021, 6:54 PM IST

Updated : Nov 23, 2021, 8:22 PM IST

जयपुर. राजस्थान में कोरोना वायरस (Corona case in Rajasthan) एक बार फिर पैर पसार रहा है. 15 नवंबर को पूरी क्षमता के साथ शिक्षण संस्थान खोलने के बाद से ही लगातार स्कूली बच्चे कोरोना संक्रमित हो रहे हैं. ऐसे में अभिभावक चिंतित हैं और ऑफलाइन के बजाए ऑनलाइन कक्षाएं फिर से शुरू करने की मांग कर रहे हैं.

15 नवंबर को पूरी क्षमता के साथ स्कूल खोले गए हैं. इसके बाद से अधिकतर निजी स्कूलों में ऑनलाइन कक्षाएं बंद कर दी गई हैं. इसके बाद से अब तक जयपुर शहर में करीब 20 बच्चे कोरोना का शिकार हो चुके हैं. मंगलवार को भी एक ही स्कूल के 12 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके बाद अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजने को लेकर परेशान दिख रहे हैं. अब अभिभावकों ने एक बार फिर ऑफलाइन के बजाए ऑनलाइन क्लास शुरू करने की मांग तेज कर दी (demand of online class in Jaipur) है.

जयपुर में ऑनलाइन क्लास शुरू करने की मांग

यह भी पढे़ं.Students Tests Corona Positive: जयश्री पेड़ीवाल स्कूल के 12 बच्चे कोरोना संक्रमित, शिक्षा मंत्री ने बुलाई बैठक

संयुक्त अभिभावक संघ के प्रदेशाध्यक्ष अरविंद अग्रवाल का कहना है कि वे पहले भी कई बार सरकार से ऑनलाइन कक्षाएं (Online Class) यथावत रखने की मांग कर चुके हैं लेकिन जब सरकार ने पूरी क्षमता के साथ शिक्षण संस्थान खोलने के आदेश जारी किए हैं. स्कूलों ने ऑनलाइन कक्षाएं बंद कर दी हैं. अब बच्चे कोरोना संक्रमित हो रहे हैं. जबकि बच्चों की वैक्सीन को लेकर अभी कोई कवायद तक नहीं है. ऐसे में बच्चे संक्रमित हो रहे हैं. जिससे घर के बुजुर्गों पर भी कोरोना का खतरा मंडरा रहा है. उन्होंने हालात को ध्यान में रखते हुए स्कूलों में फिर से ऑनलाइन कक्षाएं शुरू करवाने की मांग की है.

Last Updated : Nov 23, 2021, 8:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details