राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

स्कूल फीस के मुद्दे पर अभिभावकों को कर रहे जागरूक, 10 दिन में 10 हजार लोगों को जोड़ने का लक्ष्य - जागरूकता अभियान

कोरोना काल में स्कूल फीस के मुद्दे को लेकर आंदोलन कर रहे अभिभावक अब राजधानी जयपुर के अलग-अलग इलाकों में जाकर अन्य अभिभावकों को जागरूक कर रहे हैं. इस दौरान वे फीस एक्ट-2016 को लागू करवाने के मुद्दे को लेकर भी लोगों को जागरूक कर रहे हैं. इनका लक्ष्य 10 दिन में 10 हजार लोगों से संपर्क करना है.

रास्थान की ताजा हिंदी खबरें, Joint parent association, स्कूल फीस की वसूली
स्कूल की फीस को लेकर अभिभावकों को किया जा रहा जागरूक

By

Published : Dec 22, 2020, 9:44 PM IST

जयपुर.कोरोना काल में स्कूल फीस की वसूली और निजी स्कूलों की मनमानी को लेकर आंदोलन कर रहे अभिभावक अब राजधानी जयपुर के अलग-अलग इलाकों में जाकर अन्य अभिभावकों को जागरूक करने के लिए अभियान चला रहे हैं.

स्कूल की फीस को लेकर अभिभावकों को किया जा रहा जागरूक

संयुक्त अभिभावक संघ के बैनर तले आंदोलन कर रहे अभिभावक अब हर दिन जयपुर के अलग-अलग इलाकों में निजी स्कूलों में पढ़ने वाले अभिभावकों से मिलकर उन्हें इस मुहिम से जोड़ रहे हैं. इसके साथ ही फीस एक्ट- 2016 लागू करवाने की मांग भी जोर पकड़ रही है.

संयुक्त अभिभावक संघ के प्रदेशाध्यक्ष अरविंद अग्रवाल का कहना है कि शिक्षा में सुधार और पिछले दिनों आए राजस्थान हाईकोर्ट के फैसले को लेकर संयुक्त अभिभावक संघ जागरूकता अभियान चला रहा है. इसके तहत अभिभावकों से संवाद स्थापित कर अभिभावकों को उनके अधिकारों की जानकारी मुहैया करवाई जा रही है.

पढ़ें-25 दिसंबर को प्रदेश भर में होगा भाजपा का किसान सम्मेलन, राजस्थान के साथ राष्ट्रीय नेता करेंगे संबोधित

उनका कहना है कि इस जागरूकता अभियान के तहत आने वाले 10 दिन में 10 हजार अभिभावकों से संपर्क कर उन्हें इस मुहिम से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. इस अभियान के तहत सरकार की ओर से निजी स्कूलों को फीस वसूली के लिए जारी की गई गाइड लाइन के साथ ही कोर्ट के आदेशों को लेकर भी जागरूक किया जा रहा है.

इसके साथ ही कानूनी पहलुओं की भी अभिभावकों को जानकारी मुहैया करवाई जा रही है. बता दें कि संयुक्त अभिभावक संघ के बैनर तले अभिभावकों ने शहीद स्मारक पर धरना दिया था. चार दिन पहले धरना खत्म कर अभिभावकों ने जागरूकता अभियान चलाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details