जयपुर.कोरोना काल में स्कूल फीस की वसूली और निजी स्कूलों की मनमानी को लेकर आंदोलन कर रहे अभिभावक अब राजधानी जयपुर के अलग-अलग इलाकों में जाकर अन्य अभिभावकों को जागरूक करने के लिए अभियान चला रहे हैं.
संयुक्त अभिभावक संघ के बैनर तले आंदोलन कर रहे अभिभावक अब हर दिन जयपुर के अलग-अलग इलाकों में निजी स्कूलों में पढ़ने वाले अभिभावकों से मिलकर उन्हें इस मुहिम से जोड़ रहे हैं. इसके साथ ही फीस एक्ट- 2016 लागू करवाने की मांग भी जोर पकड़ रही है.
संयुक्त अभिभावक संघ के प्रदेशाध्यक्ष अरविंद अग्रवाल का कहना है कि शिक्षा में सुधार और पिछले दिनों आए राजस्थान हाईकोर्ट के फैसले को लेकर संयुक्त अभिभावक संघ जागरूकता अभियान चला रहा है. इसके तहत अभिभावकों से संवाद स्थापित कर अभिभावकों को उनके अधिकारों की जानकारी मुहैया करवाई जा रही है.