जयपुर.अब 12 अप्रैल से पार्सल स्पेशल ट्रेन का जयपुर के नोखा रेलवे स्टेशन पर भी ठहराव होगा. जयपुर-बीकानेर-जोधपुर-अजमेर-जयपुर पार्सल स्पेशल रेलसेवा का नोखा स्टेशन पर सुबह 6.50 बजे आगमन होगा और सुबह 7 बजे ये ट्रेन प्रस्थान करेगी. इस तरह इस पार्सल स्पेशल ट्रेन का नोखा स्टेशन पर 10 मिनट का ठहराव होगा
बताया जा रहा है कि ये पार्सल ट्रेन जयपुर से 14 अप्रैल तक हर दिन दोपहर 3 बजे रवाना होकर अलवर, रेवाड़ी, भिवानी, हिसार, सिरसा, हनुमानगढ़, सूरतगढ़, बीकानेर, नोखा, नागौर, मेड़ता रोड, जोधपुर, पाली मारवाड़, मारवाड़ जंक्शन, अजमेर, और किशनगढ़ होते हुए अगले दिन शाम 7.15 बजे जयपुर आएगी.