जयपुर.जोधपुर में पैरा खिलाड़ियों के लिए पैरा खेल अकादमी की स्थापना की जाएगी. इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 14.14 करोड़ रुपए की राशि को मंजूरी दी (Budget approved for Para Sports Academy Jodhpur) है. इस अकादमी में पैरा खिलाड़ियों को उच्च तकनीकी प्रशिक्षण, ट्रेनिंग और अभ्यास के लिए आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी.
प्रस्ताव के अनुसार, यह अकादमी राजकीय शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय परिसर, जोधपुर में स्थापित होगी. साथ ही महाविद्यालय परिसर में आवश्यक बुनियादी ढांचा तैयार होने तक इसे उम्मेद स्टेडियम, जोधपुर में संचालित किया जाएगा. इस अकादमी में राज्य के प्रतिभावान 25 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा जिसमें 15 शूटिंग और 10 टेबल टेनिस से होंगे. खिलाड़ियों को शिक्षा, चिकित्सा, प्रशिक्षण, आवास व्यवस्था, भोजन और अन्य आवश्यक सुविधाएं राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद की ओर से निःशुल्क उपलब्ध कराई (Facilities in Para sports academy) जाएंगी. इसके अतिरिक्त निर्धारित समय अनुसार सुबह और शाम को प्रशिक्षकों की ओर से खेल प्रशिक्षण प्रदान दिया जाएगा.