जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट में गुरुवार को अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में बंद गैंगस्टर पपला गुर्जर की याचिका पर समयाभाव के कारण सुनवाई टल गई. न्यायाधीश मनोज व्यास ने मामले की सुनवाई 22 जून तक टाल दी है.
पपला गुर्जर की ओर से उसके पिता मनोहर लाल गुर्जर ने याचिका दायर कर कहा कि पपला बहरोड़ थाने में दर्ज प्रकरण में जेल में बंद है. उसकी ओर से सूचित किया गया है कि उसकी जेल में हत्या की जा सकती है. बहरोड़ विधायक बलजीत यादव, जेल अधीक्षक संजय चौहान, एसआई प्रदीप और गैंगस्टर सुरेन्द्र उर्फ लंगड़ा उसकी हत्या की योजना बना रहा है. उसे खाने में जहर देकर मारा जा सकता है. इसके अलावा उसे सिर्फ दो घंटे सोने दिया जा रहा है.