राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पपला ने हाईकोर्ट से मांगी सुरक्षा, सुनवाई 22 तक टली

राजस्थान हाईकोर्ट में गुरुवार को अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में बंद गैंगस्टर पपला गुर्जर की याचिका पर समयाभाव के कारण सुनवाई टल गई. पपला के पिता ने याचिका के जरिए बताया है कि पपला की जेल में हत्या की साजिश रची जा रही है.

राजस्थान हाईकोर्ट, Rajasthan High court
राजस्थान हाईकोर्ट

By

Published : Jun 17, 2021, 10:42 PM IST

जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट में गुरुवार को अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में बंद गैंगस्टर पपला गुर्जर की याचिका पर समयाभाव के कारण सुनवाई टल गई. न्यायाधीश मनोज व्यास ने मामले की सुनवाई 22 जून तक टाल दी है.

पपला गुर्जर की ओर से उसके पिता मनोहर लाल गुर्जर ने याचिका दायर कर कहा कि पपला बहरोड़ थाने में दर्ज प्रकरण में जेल में बंद है. उसकी ओर से सूचित किया गया है कि उसकी जेल में हत्या की जा सकती है. बहरोड़ विधायक बलजीत यादव, जेल अधीक्षक संजय चौहान, एसआई प्रदीप और गैंगस्टर सुरेन्द्र उर्फ लंगड़ा उसकी हत्या की योजना बना रहा है. उसे खाने में जहर देकर मारा जा सकता है. इसके अलावा उसे सिर्फ दो घंटे सोने दिया जा रहा है.

यह भी पढ़ेंःRajasthan Political Crisis: सचिन पायलट को AICC में महासचिव पद का ऑफर, लेकिन इसमें भी गहलोत की रजामंदी का इंतजार

याचिका में कहा गया कि ऐसी परिस्थितियां पैदा की जा रही हैं कि वह आत्महत्या कर ले. इस संबंध में पपला का पिता राज्यपाल, सीएम और मानवाधिकार आयोग को भी पत्र लिख चुका है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. याचिका में गुहार की गई है कि उसे सुरक्षा दिलाई जाए और दूसरी जेल में शिफ्ट किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details