राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जिम ट्रेनर उदल सिंह बनकर गर्लफ्रैंड के साथ कोल्हापुर में रह रहा था पपला गुर्जर

राजस्थान पुलिस ने कुख्यात बदमाश पपला गुर्जर को महाराष्ट्र के कोल्हापुर से गिरफ्तार कर लिया है. पपला गुर्जर अपनी गर्लफ्रैंड जिया के साथ जिम ट्रेनर उदल सिंह बनकर रह रहा था. पपला को हवाई जहाज से जयपुर लाया जा रहा है. कैसे पुलिस ने पकड़ा पपला को पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

papla gurjar arrest from kolhapur,  papla gurjar arrest
पपला गुर्जर कोल्हापुर से गिरफ्तार

By

Published : Jan 28, 2021, 6:56 PM IST

Updated : Jan 28, 2021, 8:47 PM IST

जयपुर.राजस्थान पुलिस ने कुख्यात बदमाश पपला गुर्जर को महाराष्ट्र के कोल्हापुर से गिरफ्तार कर लिया है. पपला गुर्जर को हवाई जहाज से जयपुर लाया जा रहा है. 5 लाख के इनामी बदमाश पपला गुर्जर को उसकी महिला मित्र जिया उर्फ सहर सिगलीगर के साथ गिरफ्तार किया गया है. 26 सदस्यों की पुलिस टीम ने इस पूरे ऑपरेशन को अंजाम दिया है. इस टीम में इमरजेंसी रिस्पांस टीम के कमांडो भी शामिल थे, जिनका नेतृत्व एएसपी सिद्धांत शर्मा कर रहे थे.

पपला गुर्जर कोल्हापुर से गिरफ्तार

पढे़ं:कुख्यात बदमाश पपला गुर्जर गिरफ्तार, 5 लाख रुपए का था इनाम

27-28 जनवरी की देर रात 2 बजे इस पूरे ऑपरेशन को अंजाम दिया गया. पपला गुर्जर एक तीन मंजिला आलीशान मकान में छिपा हुआ था. जिसे पुलिस ने घेर लिया और पपला गुर्जर को सरेंडर के लिए बोला. जिसके बाद पपला गुर्जर ने भागने के लिए तीसरी मंजिल से छलांग लगाई लेकिन इमरजेंसी रिस्पांस टीम के कमांडों ने उसे धर दबोचा.

स्पेशल टीम की गिरफ्त में पपला गुर्जर

डीजीपी एमएल लाठर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पपला गुर्जर के महाराष्ट्र के कोल्हापुर में छिपे होने का इनपुट स्पेशल टीम को मिला था. जिसके बाद स्पेशल टीम ने उस मकान की रैकी की. उसके बाद स्पेशल टीम ने ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए रणनीति तैयार की और बुधवार देर रात ऑपरेशन को अंजाम देते हुए पपला गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया. पपला गुर्जर को गिरफ्तार करके हवाई जहाज से जयपुर लाया जा रहा है.

महिला मित्र के साथ जिम ट्रेनर का काम कर रहा था पपला गुर्जर

पपला गुर्जर के साथ पुलिस ने उसकी महिला मित्र जिया को भी गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि वो एक जिम ट्रेनर है और पपला उसी के साथ मिलकर जिम ट्रेनर का काम कर रहा था. पपला गुर्जर नाम बदल कर रह रहा था. उसने उदल सिंह नाम का आधार कार्ड भी बनवा रखा था. वो खुद को जिम ट्रेनर उदल सिंह बताता था. हालांकि पुलिस ने पपला गुर्जर के पास से कोई हथियार बरामद नहीं किया है.

डीजीपी ने कहा कि पपला गुर्जर को जयपुर लाया जा रहा है. उसके बाद उससे पूछताछ की जाएगी कि वो अब तक कहां-कहां छुपा, किस-किसने उसकी मदद की. पपला गुर्जर से पूछताछ में कई और बड़े खुलासे होने की संभावना है.

Last Updated : Jan 28, 2021, 8:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details