राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोल्हापुर में दूसरों के लिए उदल सिंह तो गर्लफ्रेंड के लिए मान सिंह था 'पपला' - Jaipur Hindi News

राजस्थान पुलिस ने सूबे के मोस्ट वांटेड पपला गुर्जर उर्फ विक्रम को महाराष्ट्र के कोल्हापुर से गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने बताया कि पपला अपना नाम बदलकर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रह रहा था.

महाराष्ट्र में कोल्हापुर  कोल्हापुर से पपला गिरफ्तार  पपला की गर्लफ्रेंड  जयपुर हिंदी न्यूज  gangster papla gurjar  Kolhapur in Maharashtra  Papala arrested from Kolhapur  Papala girlfriends  Jaipur Hindi News
कोल्हापुर में नाम बदलकर रहता था पपला

By

Published : Jan 30, 2021, 9:56 AM IST

जयपुर.महाराष्ट्र के कोल्हापुर से गिरफ्तार किए गए पांच लाख रुपए के इनामी बदमाश विक्रम उर्फ पपला गुर्जर की फरारी के कुछ अन्य रोचक तथ्य निकलकर सामने आए हैं. सूत्रों ने बताया कि पपला गुर्जर महाराष्ट्र में पहले किसी अन्य युवती के साथ रहकर फरारी काट रहा था. लेकिन बाद में उसकी मुलाकात जिया नाम की जिम ट्रेनर से हुई. उसके बाद पपला गुर्जर ने जिया से दोस्ती की और फिर दोनों में प्यार हो गया. यही नहीं पपला गुजर जिया से शादी भी करने वाला था और अपनी बाकी की जिंदगी कोल्हापुर में ही काटने वाला था. इसके लिए पपला गुर्जर ने जिया को अपना नाम मान सिंह बताया और जिया से शादी करने के लिए जिया के पिता से मुलाकात भी की.

वहीं अपने आसपास के वातावरण को पूरी तरह से खुद के लिए सुरक्षित बनाने के लिए पपला गुर्जर ने दूसरे लोगों को अपना नाम उदल सिंह बताया. कोल्हापुर के जिस इलाके से पपला गुर्जर को गिरफ्तार किया गया, उस इलाके में रहने वाले सभी लोगों से पपला गुर्जर ने काफी अच्छा व्यवहार बनाया. जिया के जिम में ही पपला गुर्जर भी ट्रेनर के रूप में काम करने लगा और जिम में आने वाले महाराष्ट्र के कुछ पुलिसकर्मियों से भी उसने अपनी नज़दीकियां बढ़ा ली. बहरोड़ से भागने के बाद पपला गुर्जर के पास 12 लाख रुपए मौजूद थे और उसने उन्हीं से अपना खर्चा चलाया.

यह भी पढ़ें:कैसे 'स्पेशल 26' की गिरफ्त में आया कुख्यात बदमाश पपला गुर्जर, जानें

पपला को पकड़ने पहुंची राजस्थान पुलिस पर स्थानीय लोगों ने किया पथराव

27 जनवरी की रात को जब राजस्थान पुलिस की टीम पपला गुर्जर को गिरफ्तार करने कोल्हापुर स्थित उस मकान के बाहर पहुंची, जहां पपला गुर्जर अपनी गर्लफ्रेंड जिया के साथ रह रहा था और उस मकान की घेराबंदी की. जब पुलिस टीम के जरिए पपला गुर्जर को ललकारा गया तो स्थानीय लोगों ने सादा वस्त्रों में हथियारों के साथ राजस्थान पुलिस की टीम को देखकर यह समझा की बदमाशों की गैंग जिया और पपला को नुकसान पहुंचाने आई है.

यह भी पढ़ें:पपला गुर्जर की मदद करने वाले सभी होंगे जेल के अंदर: जयपुर रेंज आईजी

इस पर स्थानीय लोगों ने शोर करते हुए राजस्थान पुलिस की टीम पर पथराव करना शुरू कर दिया, तभी टीम में मौजूद अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से समझाइश करते हुए उन्हें यह समझाया कि वह बदमाश नहीं, बल्कि राजस्थान पुलिस की टीम है. जिया के साथ रहने वाला युवक उदल सिंह नहीं, बल्कि पांच लाख रुपए का इनामी बदमाश विक्रम उर्फ पपला गुर्जर है. तब जाकर स्थानीय लोग शांत हुए और राजस्थान पुलिस की टीम ने अपना काम करते हुए पपला गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया.

जिया के सामने आया सच तो पैरों तले खिसकी जमीन

राजस्थान पुलिस की तरफ से पपला गुर्जर को गिरफ्तार करने के बाद पपला की गर्लफ्रेंड जिया लगातार पुलिसकर्मियों से यही पूछती रही कि आखिर मान सिंह को गिरफ्तार क्यों किया गया है. जब पुलिसकर्मियों ने जिया को बताया कि जिसे वह मान सिंह मान रही है, वह पपला गुर्जर है. तब भी जिया विश्वास नहीं कर रही थी.

यह भी पढ़ें:Exclusive: SOG टीम को लीड करने वाले सिद्धांत शर्मा ने खोले पपला गुर्जर की गिरफ्तारी के राज

पुणे एयरपोर्ट पर जब पपला और जिया का आमना-सामना हुआ और जिया ने पपला से पूछा कि आखिर माजरा क्या है. तब पपला ने जिया को बताया कि वह राजस्थान और हरियाणा का मोस्ट वांटेड बदमाश विक्रम उर्फ पपला गुर्जर है, जिस पर पांच लाख रुपए का इनाम है. यह जवाब सुनते ही जिया के पैरों तले जमीन खिसक गई और वह एकदम सन्न रह गई. इसके बाद कोई भी पुलिसकर्मी जिया से कुछ भी पूछता तो वह फूट-फूट कर रोने लगती.

ABOUT THE AUTHOR

...view details