जयपुर.महाराष्ट्र के कोल्हापुर से गिरफ्तार किए गए पांच लाख रुपए के इनामी बदमाश विक्रम उर्फ पपला गुर्जर की फरारी के कुछ अन्य रोचक तथ्य निकलकर सामने आए हैं. सूत्रों ने बताया कि पपला गुर्जर महाराष्ट्र में पहले किसी अन्य युवती के साथ रहकर फरारी काट रहा था. लेकिन बाद में उसकी मुलाकात जिया नाम की जिम ट्रेनर से हुई. उसके बाद पपला गुर्जर ने जिया से दोस्ती की और फिर दोनों में प्यार हो गया. यही नहीं पपला गुजर जिया से शादी भी करने वाला था और अपनी बाकी की जिंदगी कोल्हापुर में ही काटने वाला था. इसके लिए पपला गुर्जर ने जिया को अपना नाम मान सिंह बताया और जिया से शादी करने के लिए जिया के पिता से मुलाकात भी की.
वहीं अपने आसपास के वातावरण को पूरी तरह से खुद के लिए सुरक्षित बनाने के लिए पपला गुर्जर ने दूसरे लोगों को अपना नाम उदल सिंह बताया. कोल्हापुर के जिस इलाके से पपला गुर्जर को गिरफ्तार किया गया, उस इलाके में रहने वाले सभी लोगों से पपला गुर्जर ने काफी अच्छा व्यवहार बनाया. जिया के जिम में ही पपला गुर्जर भी ट्रेनर के रूप में काम करने लगा और जिम में आने वाले महाराष्ट्र के कुछ पुलिसकर्मियों से भी उसने अपनी नज़दीकियां बढ़ा ली. बहरोड़ से भागने के बाद पपला गुर्जर के पास 12 लाख रुपए मौजूद थे और उसने उन्हीं से अपना खर्चा चलाया.
यह भी पढ़ें:कैसे 'स्पेशल 26' की गिरफ्त में आया कुख्यात बदमाश पपला गुर्जर, जानें
पपला को पकड़ने पहुंची राजस्थान पुलिस पर स्थानीय लोगों ने किया पथराव
27 जनवरी की रात को जब राजस्थान पुलिस की टीम पपला गुर्जर को गिरफ्तार करने कोल्हापुर स्थित उस मकान के बाहर पहुंची, जहां पपला गुर्जर अपनी गर्लफ्रेंड जिया के साथ रह रहा था और उस मकान की घेराबंदी की. जब पुलिस टीम के जरिए पपला गुर्जर को ललकारा गया तो स्थानीय लोगों ने सादा वस्त्रों में हथियारों के साथ राजस्थान पुलिस की टीम को देखकर यह समझा की बदमाशों की गैंग जिया और पपला को नुकसान पहुंचाने आई है.