जयपुर. राजधानी जयपुर के कूकस के पास दिल्ली हाईवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से शुक्रवार को एक पैंथर घायल हो गया. पैंथर के घायल होने की सूचना स्थानीय निवासियों ने वन विभाग को दी. वहीं, मौके पर पैंथर को देखने के लिए आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई.
अज्ञात वाहन की टक्कर से पैंथर घायल पैंथर घायल अवस्था में सड़क किनारे पड़ा हुआ था, लेकिन धीरे-धीरे लोगों की भीड़ को देखकर जंगल की तरफ खिसकता गया. अज्ञात वाहन की टक्कर से पैंथर को अंदरूनी चोट लगी थी, जिसकी वजह से वह खड़ा भी नहीं हो पा रहा था. घटना की सूचना पर जयपुर चिड़ियाघर की टीम मौके पर पहुंची.
पढ़ें-उदयपुर के ग्रामीण इलाकों में पैंथर का आतंक, शिकार करते CCTV कैमरे में कैद
जयपुर चिड़ियाघर के पशु चिकित्सक डॉ. अशोक तंवर ने बताया कि घायल पैंथर को रेस्क्यू कर उसका इलाज किया जाएगा. उन्होंने बताया कि पैंथर को अंदरूनी चोट आने का अंदेशा है. इलाज के लिए पैंथर को नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क लाया जाएगा.
माना जा रहा है कि पैंथर भोजन-पानी की तलाश में जंगल से बाहर निकला और इस दौरान सड़क पार करते समय वाहन की चपेट में आ गया. कुकस के आसपास घना जंगलात है, जहां पर पैंथरों का विचरण रहता है. कई बार पैंथर जंगलों से बाहर निकलकर आबादी क्षेत्रों की तरफ आ जाते हैं. नाहरगढ़ सेंचुरी से लगता हुआ कूकस का जंगल वन्यजीवों का घर है, जहां पर विभिन्न प्रकार के वन्यजीव रहते हैं.