जयपुर. आमेर के अचरोल गांव में गुरुवार सुबह एक पैंथर के आबादी क्षेत्र में घुसने से दहशत का माहौल बन गया. पैंथर ने करीब 4 घंटे गांव में तांडव मचाते हुए 5 लोगों को घायल कर दिया. गुरुवार सुबह पैंथर ने गांव में सो रहे लोगों पर हमला कर दिया जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इसके बाद वह निर्माणाधीन अपेक्स यूनिवर्सिटी में घुस गया, जहां उसने चौकीदार समेत दो लोगों को घायल कर दिया. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया (5 injured in tiger attack) गया है, जहां उनका इलाज जारी है.
घटना की जानकारी पुलिस और वन विभाग की टीम को दी गई, जिसके बाद वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर पैंथर की तलाश शुरू की. पैंथर निर्माणाधीन यूनिवर्सिटी परिसर में छुपा हुआ था, जहां पर उसने 2 लोगों को घायल कर दिया. ऐसे में पैंथर का रेस्क्यू करना काफी चुनौतीपूर्ण हो गया था.
पढ़ें.Chittorgarh: मां के साथ सोए बच्चे को उठा ले गया पैंथर, हल्ला मचाने पर छोड़कर भागा, हालत गंभीर
यूनिवर्सिटी में पैंथर तीसरी मंजिल पर छुप गया था. वरिष्ठ वन्यजीव पशु चिकित्सक डॉक्टर अरविंद माथुर के नेतृत्व में टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. सुबह करीब 7:30 बजे पैंथर को ट्रेंकुलाइज कर रेस्क्यू किया गया. करीब 4 घंटे की कड़ी मशक्कतों के बाद पैंथर का खौफ खत्म हुआ. रेस्क्यू के बाद पैंथर को अचरोल रेंज के कार्यालय लाया गया, जहां उसका मेडिकल परीक्षण किया गया. फिलहाल, पैंथर को नाहरगढ़ रेस्क्यू सेंटर में रखा गया है. भागदौड़ में उसे हल्की चोटें आई हैं. जिसका इलाज किया जा रहा है. स्वस्थ होने के बाद उसे वापस जंगल में रिलीज कर दिया जाएगा.
ग्रामीणों के मुताबिक अचरोल गांव की ढाणी में सुबह पैंथर घुस आया था. जिसके बाद उसने घर के बाहर सो रहे एक बच्चे पर हमला कर दिया. बच्चे को बचाने के लिए जब मां दौड़कर भागी तो पैंथर ने मां और बच्चे के पिता पर भी हमला कर दिया. हमले में तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. चीख-पुकार सुनकर गांव के लोग दौड़कर पहुंचे, लेकिन तबतक पैंथर वहां से भाग कर पास की निर्माणाधीन अपेक्स यूनिवर्सिटी में छुप गया था, जहां उसने दो अन्य लोगों पर हमला कर दिया. इस घटना से 5 लोग घायल हो गए (5 injured in tiger attack in Jaipur) हैं, जिनमें से 3 लोगों को सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.