राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Panther in Chaksu : चाकसू के चौसला गांव में दिखा पैंथर, रेस्क्यू में जुटी वन विभाग की टीम...

चाकसू के आईसीए से सटे चोसला गांव में रविवार शाम को पैंथर के मूवमेंट से लोगों (Panther in Chaksu) में दहशत है. पैंथर के रेस्क्यू के लिए वन विभाग की टीम के साथ पुलिस कर्मी भी तैनात कर दिए गए हैं. वन विभाग के अफसरों को पैंथर के पगमार्क मिले हैं और उसे पकड़ने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.

Panther in Chaksu
चाकसू के चौसला गांव में दिखा पैंथर

By

Published : Jul 18, 2022, 7:34 PM IST

Updated : Jul 18, 2022, 9:35 PM IST

चाकसू (जयपुर). चाकसू में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इंस्टीट्यूट (ICA) से सटे चौसला गांव में पैंथर का मूवमेंट (Panther in Chaksu) हुआ है. इंस्टीट्यूट परिसर में पैंथर को रविवार शाम 7 बजे पहली बार घूमते हुए देखा गया है. इसके बाद 4-5 बार वह झाड़ियों के बीच भी नजर आया. रात्रि का समय होने की वजह से पैंथर को रेस्क्यू नहीं किया जा सका. हालांकि चाकसू पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर तैनात है. एहतियात के तौर पर इंस्टीट्यूट में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों को कमरों में रहने की हिदायत दी गई है. लगातार पैंथर के होने वाले मूमेंट पर नजर रखी जा रही है.

इंस्टीट्यूट के प्रोजेक्ट मैनेजर कृष्णा शर्मा ने बताया कि यहां 31 विद्यार्थियों के साथ मौजूद स्टाफ में पैंथर देखे जाने के बाद से दहशत है. ग्रामीणों में पैंथर को लेकर दहशत व्याप्त है. प्रोजेक्ट मैनेजर की माने तो रविवार शाम 7 बजे के आसपास परिसर में झाड़ियों के बीच पैंथर को घूमते हुए देखा गया जिसके बाद से ही सभी दहशत में हैं. सूचना पर चाकसू पुलिस भी मौके पर तैनात होकर पैंथर के मूमेंट पर नजर रखे हुए है. वन विभाग की टीम को यहां पैंथर के पगमार्ग मिले हैं. बताया जा रहा है कि पास ही नहर के आसपास झाड़ियों में कहीं छिपकर पैंथर ओझल हुआ है.

वन अधिकारी ने क्या कहा...

पढ़ें.Panther in Populated Area: पैंथर ने 4 घंटे तक गांव में मचाया तांडव, 5 लोगों को किया घायल...वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू

पुलिस उपनिरीक्षक जितेन्द्र कुमार वर्मा के अनुसार एहतियात के तौर पर विद्यार्थियों को कमरों में रहने हिदायत दी गई है. पुलिस और वन विभाग की टीम क्षेत्रीय वन अधिकारी योगेश मीणा और स्थानीय वनपाल दुर्गा सिंह व उनकी टीम मौके पर पैंथर के रेस्क्यू करने के प्रयास तेज कर कैम्प किए हुए है और लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर कड़ी नजर रखे हुए है. लेकिन राहत भरी खबर यह है कि आज सुबह से आसपास पैंथर का कोई मूवमेंट नजर नहीं आया है. वन विभाग ने जंगली जानवर के पगमार्क व CCTV में कैद तस्वीरें देखकर क्षेत्र में पैंथर होने की पुष्टि की है.

Last Updated : Jul 18, 2022, 9:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details