जयपुर. जंगलों में रहने वाले पैंथर लगातार आबादी क्षेत्रों का रुख कर रहे हैं. झालाना वन क्षेत्र से सटे खानिया के पास सोमवार देर रात पैंथर का मूवमेंट दिखाई दिया. पैंथर आबादी क्षेत्र के पास शिकार को खाते हुए नजर आया. मृत पशु को खाते हुए लोगों ने पैंथर का वीडियो बनाया है.
आबादी क्षेत्र में घुसा पैंथर पैंथर आने से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. हालांकि पैंथर जिस जगह दिखाई दिया वन विभाग का दावा है कि वह झालाना लेपर्ड सफारी क्षेत्र का ही हिस्सा है, लेकिन रिहायशी क्षेत्र के नजदीक होने के चलते लोगों ने पैंथर को अपने शिकार को खाते हुए वीडियो बनाया. झालाना लेपर्ड सफारी के रेंजर जनेश्वर चौधरी के मुताबिक खानिया के पास वन क्षेत्र में पैंथर ने गाय का शिकार किया.
पढ़ेंः राजस्थान विधानसभा के इतिहास में पहली बार राज्यपाल सदन में करेंगे संविधान की प्रस्तावना और मूल कर्तव्यों का वाचन
शिकार करने के बाद पैंथर झाड़ियों में दुबक गया. रात के अंधेरे में वापस शिकार के पास जाकर अपनी भूख शांत कर रहा था. तभी वहां से निकल रहे राहगीरों ने वीडियो बना लिया. पैंथर आने की सूचना से स्थानीय लोगों में भी हड़कंप मच गया. इसके बाद वन विभाग और स्थानीय प्रशासन को सूचना दी गई. वन विभाग की टीम में वीडियो में दिखाई दे रहे क्षेत्र को वन क्षेत्र का हिस्सा बताया है. सुबह होने तक पैंथर वहां से वापस जंगल की तरफ चला गया.
पढ़ेंःदेश में अगर नौटंकी करने में कोई माहिर है तो वह PM नरेंद्र मोदी हैं: डोटासरा
स्थानीय लोगों की मानें तो आए दिन इलाके में पैंथर आता है जिससे लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. कई बार पैंथर लोगों के घरों के आसपास पशु पक्षियों को भी अपना शिकार बना लेता है. पिछले दिनों भी खानियां इलाके में पैंथर को देखा गया था. आए दिन पैंथर का मूवमेंट होने से लोगों में डर बना रहता है.
वहीं, वन विभाग के अधिकारियों की माने तो पहन कर भोजन पानी की तलाश में जंगल से बाहर निकल आते हैं. कुत्ता पैंथर का सबसे पसंदीदा भोजन होता है. कुत्ते का शिकार करने के लिए भी पैंथर जंगल के आसपास बाहरी क्षेत्रों में निकल जाते हैं. झालाना जंगल में करीब 30 पैंथर मौजूद है. जंगल से पैंथर आबादी क्षेत्रों की तरफ चले जाते हैं.