राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर में विद्यालय परिसर में घुसा पैंथर, 4 घंटे बाद किया गया रेस्क्यू - Rajasthan Hindi News

जयपुर के बस्सी इलाके में शुक्रवार सुबह एक आवासीय विद्यालय में पैंथर घुसने (Panther In Jaipur Bassi Area) से हड़कंप मच गया. पैंथर दिखने से विद्यार्थियों और स्टाफ में दहशत का माहौल बन गया. वन विभाग की टीम ने 4 घंटे बाद पैंथर का रेस्क्यू किया.

Panther In Jaipur Bassi Area
विद्यालय परिसर में घुसा पैंथर

By

Published : Feb 4, 2022, 10:33 AM IST

Updated : Feb 4, 2022, 1:30 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर में एक बार फिर से पैंथर (Panther In Jaipur Bassi Area) आबादी क्षेत्र में घुस गया. शुक्रवार सुबह बस्सी इलाके में एकलव्य आवासीय विद्यालय में पैंथर घुसने से हड़कंप मच गया. बस्सी के तुंगा थाना इलाके के बिहारीपुरा एकलव्य रेजिडेंशियल स्कूल (Panther Entered Bassi Residential School) में पैंथर को देखा गया. पैंथर दिखने से विद्यार्थियों और स्टाफ में दहशत का माहौल बन गया. पुलिस और वन विभाग को सूचना दी गई. करीब 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने पैंथर का रेस्क्यू किया.

पैंथर को रेस्क्यू करने के लिए जयपुर चिड़ियाघर से वरिष्ठ वन्यजीव पशु चिकित्सक डॉक्टर अशोक तंवर के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम रवाना हुई. पैंथर की सूचना मिलते ही आसपास के इलाके में भी दहशत फैल गई. पैंथर विद्यालय परिसर के बाथरूम में बैठा हुआ दिखाई दिया. सुरक्षा के तौर पर विद्यालय परिसर में मौजूद विद्यार्थियों और अध्यापकों को बाहर निकाला गया ताकि पैंथर किसी पर अटैक नहीं कर सके. बताया जा रहा है कि पैंथर देर रात या फिर अलसुबह विद्यालय परिसर में घुस गया था. इस दौरान बाथरूम में बैठे पैंथर को देखकर विद्यालय स्टाफ और विद्यार्थियों ने प्रशासन को सूचना दी.

जयपुर में विद्यालय परिसर में घुसा पैंथर

पढ़ें : Panther Rescue In Rajsamand : बिना मुंडेर के कुएं में गिरा पैंथर, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू

हालांकि, पैंथर से अभी किसी प्रकार की जनहानि की कोई सूचना नहीं है. पैंथर की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीणों की भीड़ भी जमा हो गई. पुलिस और वन विभाग के कर्मचारियों ने भीड़ को दूर हटाया. जयपुर चिड़ियाघर की रेस्क्यू टीम ने पैंथर को ट्रेंकुलाइज करके रेस्क्यू किया. डॉक्टर अशोक तंवर ने पैंथर को ट्रेंकुलाइज किया. पैंथर का मेडिकल मुआयना करके स्वस्थ पाए जाने पर फिर से जंगल में रिलीज करने की प्रक्रिया की जाएगी. पैंथर का रेस्क्यू होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली.

बता दें कि आए दिन पैंथर जंगलों से निकलकर आबादी क्षेत्रों की तरफ रुख कर रहे हैं. कुछ दिन पहले ही जयपुर के जगतपुरा इलाके में भी पैंथर आबादी क्षेत्र में घुस गया था, जिसे वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा था. इससे पहले भी कई बार जयपुर के अलग-अलग इलाकों में पैंथर घुसने के मामले सामने आ चुके हैं. पैंथर भोजन पानी की तलाश में जंगलों से निकलकर आबादी क्षेत्रों में आ जाते हैं.

Last Updated : Feb 4, 2022, 1:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details