राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुरः शाहपुरा में अज्ञात वाहन की चपेट में आया पैंथर, मौत - Panther died in accident

जयपुर के शाहपुरा थाना इलाके के ढाणी गैसकान के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक पैंथर अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया. इस हादसे में पैंथर की मौत हो गई. साथ ही सूचना पाकर शाहपुरा थाना पुलिस, वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे और मृत पैंथर को बिलवाड़ी रेंज में लेकर गए. जहां पैंथर का पोस्टमार्टम करवाया गया.

jaipur news,  rajasthan news,  coronavirus in rajasthan,  etvbharat news,  जयपुर में पैंथर की मौत,  जयपुर में सड़क हादसा, जयपुर में बिलवाड़ी रेंज
पैंथर की मौत

By

Published : May 1, 2020, 3:18 PM IST

शाहपुरा (जयपुर).शहर के शाहपुरा थाना इलाके के ढाणी गैसकान के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक पैंथर अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया. इस हादसे में पैंथर की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पाकर शाहपुरा थाना पुलिस, वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे. वहीं मृत पैंथर को बिलवाड़ी रेंज में लेकर गए, जहां पैंथर का पोस्टमार्टम करवाया गया.

वाहन की चपेट में आया पैंथर

जानकारी के अनुसार सड़क हादसे में पैंथर की मौत होने की सूचना मिलने पर शाहपुरा पुलिस थाने के सहायक उप निरीक्षक जगदीश प्रसाद मीणा मय पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा. उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को घटना की जानकारी दी, जिस पर वनकर्मी मौके पर पहुंचे.

पढ़ेंःरामगंज क्षेत्र में रैंडम सैंपलिंग बंद करना चिंता का विषय, दिख सकते हैं घातक परिणाम: भाजपा

पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों ने मृत पैंथर के शव को बिलवाड़ी रेंज कार्यालय में लेकर पहुंचे, जहां पशु चिकित्सकों ने मृत पैंथर का पोस्टमार्टम किया गया. वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक भोजन-पानी की तलाश में पैंथर जंगल से सड़क पर आ गया होगा. जिसके बाद वह किसी वाहन की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं मृत पैंथर नर बताया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details