शाहपुरा (जयपुर).शहर के शाहपुरा थाना इलाके के ढाणी गैसकान के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक पैंथर अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया. इस हादसे में पैंथर की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पाकर शाहपुरा थाना पुलिस, वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे. वहीं मृत पैंथर को बिलवाड़ी रेंज में लेकर गए, जहां पैंथर का पोस्टमार्टम करवाया गया.
जानकारी के अनुसार सड़क हादसे में पैंथर की मौत होने की सूचना मिलने पर शाहपुरा पुलिस थाने के सहायक उप निरीक्षक जगदीश प्रसाद मीणा मय पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा. उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को घटना की जानकारी दी, जिस पर वनकर्मी मौके पर पहुंचे.