जयपुर. प्रदेश में कड़ाके की सर्दी वन्यजीवों की जान पर भारी पड़ रही है. जयपुर के आमेर इलाके के जंगल में पैंथर का शव (Panther Dead body found in Jaipur) मिला है. अचरोल रेंज के लबाना गांव के जंगल में पैंथर का शव बरामद किया गया है. स्थानीय लोगों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया.
झाड़ियों के बीच मिला पैंथर का शव
पैंथर के शव को अचरोल रेंज कार्यालय में रखवाया गया है, जहां पर बुधवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. मेडिकल बोर्ड की ओर से पैंथर के शव का पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार किया जाएगा. प्रथम दृष्टया पैंथर की मौत की वजह कड़ाके की सर्दी को माना जा रहा है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आ पाएगी. अचरोल रेंजर मुकेश शर्मा के मुताबिक लबाना गांव के जंगल में झाड़ियों के बीच पैंथर का शव मिला है. करीब 2 वर्षीय मादा पैंथर की मौत हुई है.