जयपुर.जंगलों से निकलकर पैंथर आबादी क्षेत्रों की ओर रुख कर रहे हैं. राजधानी जयपुर में सीबीआई रेलवे फाटक जगतपुरा के पास 10 दिन पुराना पैंथर का शव बरामद हुआ है. पैंथर का शव क्षत-विक्षत हालत में मिला है. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पैंथर के शव को बरामद किया. वन विभाग की टीम ने पैंथर के शव को जगतपुरा फॉरेस्ट चौकी में रखवाया है. पैंथर की मौत रेल दुर्घटना में होने की आशंका जताई गई है.
पैंथर के शव का मंगलवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. मेडिकल बोर्ड की ओर से पोस्टमार्टम करवाकर शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा. झालाना क्षेत्रीय वन अधिकारी जनेश्वर चौधरी के मुताबिक खोनागोरियां के नजदीक सीबीआई रेलवे फाटक जगतपुरा के पास रेलवे लाइन पर एक मृत पैंथर का शव मिला है. शव क्षतिग्रस्त अवस्था में पाया गया है. पैंथर की मौत करीब 10 दिन पहले रेल दुर्घटना में होने का प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है. मृत पैंथर का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड की ओर से 21 दिसंबर को करवाया जाएगा.