राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Panther dead body found in Jaipur: रेलवे लाइन पर पड़ा मिला 10 दिन पुराना पैंथर क्षत-विक्षत शव

जयपुर में सीबीआई रेलवे फाटक जगतपुरा के पास पैंथर का क्षत विक्षत शव मिला (mutilated body of panther found in Jaipur) है. पैंथर के शव का पोस्टमार्टम मंगलवार को करवाया जाएगा.

Panther dead body, Jaipur news
जयपुर में पैंथर का क्षत विक्षत शव मिला

By

Published : Dec 20, 2021, 6:56 PM IST

जयपुर.जंगलों से निकलकर पैंथर आबादी क्षेत्रों की ओर रुख कर रहे हैं. राजधानी जयपुर में सीबीआई रेलवे फाटक जगतपुरा के पास 10 दिन पुराना पैंथर का शव बरामद हुआ है. पैंथर का शव क्षत-विक्षत हालत में मिला है. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पैंथर के शव को बरामद किया. वन विभाग की टीम ने पैंथर के शव को जगतपुरा फॉरेस्ट चौकी में रखवाया है. पैंथर की मौत रेल दुर्घटना में होने की आशंका जताई गई है.

पैंथर के शव का मंगलवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. मेडिकल बोर्ड की ओर से पोस्टमार्टम करवाकर शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा. झालाना क्षेत्रीय वन अधिकारी जनेश्वर चौधरी के मुताबिक खोनागोरियां के नजदीक सीबीआई रेलवे फाटक जगतपुरा के पास रेलवे लाइन पर एक मृत पैंथर का शव मिला है. शव क्षतिग्रस्त अवस्था में पाया गया है. पैंथर की मौत करीब 10 दिन पहले रेल दुर्घटना में होने का प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है. मृत पैंथर का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड की ओर से 21 दिसंबर को करवाया जाएगा.

यह भी पढ़ें.जयपुर: रिहायशी इलाके में पैंथर के घुसने से लोगों में हड़कंप

पैंथर झालाना (Jhalana Forest) के जंगल से निकलकर रेलवे ट्रैक पर पहुंचा था. इस दौरान रेल दुर्घटना में पैंथर की मौत हो गई थी लेकिन किसी की नजर नहीं पड़ने की वजह से 10 दिन बाद पैंथर का शव बरामद हुआ है. भोजन पानी की तलाश में पैंथर जंगलों से बाहर निकल रहे हैं. राजधानी जयपुर में रविवार को भी झालाना जंगल का पैंथर सुल्तान जंगल से निकलकर मालवीय नगर के आबादी क्षेत्र में घुस गया था. पैंथर को रेस्क्यू करने के बाद वापस जंगलों में रिलीज कर दिया गया. इसी तरह जगतपुरा में रेलवे फाटक के पास मृत मिला पैंथर भी भोजन पानी की तलाश में जंगल से बाहर निकला था और ट्रेन की चपेट में आकर मौत का ग्रास बन गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details