राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Panther cub found injured in Jaipur: स्मृति वन में घायल अवस्था में मिला पैंथर शावक, वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू करके शुरू किया इलाज - जयपुर स्मृति वन में पैंथर शावक मिला

जयपुर के स्मृति वन (Smriti Van Jaipur) में पैंथर का शावक घायल मिला है. एक पर्यटक ने शावक के घायल होने की सूचना दी. जिसके बाद वन विभाग की टीम ने शावक का रेस्क्यू किया.

Smriti Van Jaipur, Panther cub found injured
जयपुर स्मृति वन में पैंथर शावक मिला

By

Published : Dec 14, 2021, 9:23 PM IST

जयपुर. स्मृति वन में घायल अवस्था में पैंथर का शावक मिला है. स्मृति वन में भ्रमण करने गए पर्यटक ने वन विभाग की टीम को सूचना दी. पर्यटक की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. पैंथर के शावक को वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू करके जयपुर चिड़ियाघर पहुंचाया है. शावक भूखा प्यासा और बीमार अवस्था में मिला है.

जयपुर चिड़ियाघर में वरिष्ठ वन्यजीव पशु चिकित्सक डॉ. अशोक तंवर के नेतृत्व में शावक का इलाज किया जा रहा है. फीमेल शावक 4 महीने का बताई जा रही है. वरिष्ठ वन्यजीव पशु चिकित्सक डॉ अशोक तंवर के मुताबिक मंगलवार देर शाम को सूचना मिली थी कि स्मृति वन में पैंथर का शावक घायल अवस्था में पड़ा हुआ है. वन विभाग की टीम डीएफओ अजय चित्तौड़ा के निर्देशन में स्मृति वन पहुंची. पैंथर का शावक झाड़ियों के नीचे घायल अवस्था में पड़ा हुआ था. सहायक वनपाल सुरेश सिंह चौधरी और राजेंद्र सिंह ने शावक का रेस्क्यू किया. स्मृति वन में मिला पैंथर का शावक चार महीने का बच्चा है, जो भूखा प्यासा और बीमार हालत में था.

यह भी पढ़ें.Keoladeo National Park : सर्दी के साथ बढ़ने लगी पर्यटकों की संख्या, इस बार नई गोल्फ कार में पक्षियों को निहार सकेंगे

किसी पर्यटक की सूचना के आधार पर रेस्क्यू टीम ने शावक का रेस्क्यू करके जयपुर चिड़ियाघर में पहुंचाया. शावक को जयपुर चिड़ियाघर (Jaipur Zoo) में रखा गया है. वन्यजीव पशु चिकित्सक डॉक्टर अशोक तंवर शावक का इलाज कर रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details