जयपुर. स्मृति वन में घायल अवस्था में पैंथर का शावक मिला है. स्मृति वन में भ्रमण करने गए पर्यटक ने वन विभाग की टीम को सूचना दी. पर्यटक की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. पैंथर के शावक को वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू करके जयपुर चिड़ियाघर पहुंचाया है. शावक भूखा प्यासा और बीमार अवस्था में मिला है.
जयपुर चिड़ियाघर में वरिष्ठ वन्यजीव पशु चिकित्सक डॉ. अशोक तंवर के नेतृत्व में शावक का इलाज किया जा रहा है. फीमेल शावक 4 महीने का बताई जा रही है. वरिष्ठ वन्यजीव पशु चिकित्सक डॉ अशोक तंवर के मुताबिक मंगलवार देर शाम को सूचना मिली थी कि स्मृति वन में पैंथर का शावक घायल अवस्था में पड़ा हुआ है. वन विभाग की टीम डीएफओ अजय चित्तौड़ा के निर्देशन में स्मृति वन पहुंची. पैंथर का शावक झाड़ियों के नीचे घायल अवस्था में पड़ा हुआ था. सहायक वनपाल सुरेश सिंह चौधरी और राजेंद्र सिंह ने शावक का रेस्क्यू किया. स्मृति वन में मिला पैंथर का शावक चार महीने का बच्चा है, जो भूखा प्यासा और बीमार हालत में था.