राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पांच घंटे तक पैंथर ने गांव में मचाया आतंक, 3 ग्रामीणों को किया घायल

जयपुर के रुंडल गांव में एक पैंथर ने 5 घंटे तक लगातार आतंक मचाया. इस दौैरान उसने ग्रामीणों पर हमला कर, 3 को घायल कर दिया. जिसके बाद जयपुर वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पैंथर को रेस्क्यू किया.

पैंथर ने गांव में मचाया आतंक, Panther created terror in the village
पैंथर ने गांव में मचाया आतंक

By

Published : Feb 25, 2020, 2:55 AM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर में आमेर तहसील के रुंडल गांव में पैंथर का आतंक देखने को मिला. जहां पर पैंथर ने ग्रामीणों पर हमला कर, 3 लोगों को घायल कर दिया. पैंथर ने लगातार 5 घंटे तक जमकर आतंक मचाया और ग्रामीणों के पीछे दौड़ लगाई.

वहीं सूचना पर पहुंची जयपुर वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद पैंथर को ट्रेंकुलाइज कर रेस्क्यू किया. जिसके बाद ग्रामीणों और वन विभाग की टीम ने राहत की सांस ली. वरिष्ठ वन्यजीव पशु चिकित्सक डॉ. अरविंद माथुर ने पैंथर का सफल रेस्क्यू किया. डॉ अरविंद माथुर अब तक 56 रेस्क्यू कर चुके हैं.

पांच घंटे तक पैंथर ने गांव में मचाया आतंक

वहीं घायलों को एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां पर इलाज जारी है. ग्रामीणों ने बताया कि पैंथर गेहूं के खेत में लगातार इधर से उधर दौड़ लगा रहा था. करीब 5 घंटे तक पैंथर लगातार आतंक मचाता रहा और कई बार ग्रामीणों पर हमला करने का भी प्रयास किया. लेकिन फिर डॉ अरविंद माथुर के नेतृत्व में पैंथर का रेस्क्यू करने पहुंची रेस्क्यू टीम ने करीब 2 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद कड़ी मशक्कत से पैंथर को रेस्क्यू किया.

पढ़ें:मनरेगा में गड़बड़ी की शिकायत, फर्जी मजदूरों के नाम पर उठाए जा रहे पैसे

ग्रामीणों ने बताया कि गांव के पास में ही पहाड़ी और जंगल है. जहां से पैंथर गांव में आए दिन आते रहते हैं. सोमवार को पैंथर एक गेहूं के खेत में छुप कर बैठ गया. जहां पर खेत में किसान काम कर रहा था. जिसकी नजर पैंथर पर पड़ी, तो उसने गांव में लोगों को सूचना फैला दी. इसके बाद भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा होने लगी और इसी दौरान पैंथर ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया. जिसमें 3 लोग घायल हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details