राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर में पकड़ा गया पानीपत से फरार कोरोना पॉजिटिव मरीज - jaipur news

पानीपत की अनाज मंडी एक कोरोना संक्रमित मजदूर फरार हो गया था. जिसे अब पुलिस ने जयपुर से काबू कर लिया है. बता दें कि ये वही श्रमिक है, जिसका 2 मई को सैंपल लिया गया था. उसके बाद इसका सैंपल करोना पॉजिटिव मिला था. जिसके बाद यह फरार हो गया था.

jaipur news, panipat news, hindi news, corona positive patient
पानीपत से फरार कोरोना पॉजिटिव मरीज

By

Published : May 5, 2020, 9:34 PM IST

पानीपत/जयपुर. पानीपत से भागे कोरोना पॉजिटिव मजदूर को पुलिस ने राजस्थान के जयपुर से काबू कर लिया है. श्रमिक को जयपुर के अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है.

आपको बता दें कि ये वही श्रमिक है, जिसका 2 मई को सैंपल लिया गया था. उसके बाद इसके सैंपल करोना पॉजिटिव मिला था. जब इस युवक की तलाश शुरू की तो पता चला कि ये फरार हो गया है.

32 वर्षीय युवक पानीपत की अनाज मंडी में आढ़ती की दुकान पर मजदूर था. डीएसपी सतीश वत्स ने जानकारी देते हुए बताया कि सिविल सर्जन पानीपत की शिकायत आने पर इसके खिलाफ मामला दर्ज होगा.

पढ़ेंःEXCLUSIVE: राजस्थान के उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट की ईटीवी भारत से विशेष बातचीत

गौरतलब है कि पानीपत जिले में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पानीपत में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 28 हो गई है. जिसमें से 5 मरीज ठीक हो चुके हैं, जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है. अब पानीपत में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 23 हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details