जयपुर.राजधानी के कुलिश स्मृति वन में एक पैंथर का मूवमेंट नजर आया जो ट्रैप कैमरे में कैद हो गया. दरअसल स्मृति वन में 3 दिन पहले एक नीलगाय और श्वान का शव मिला था.
जिसके बाद वन विभाग ने स्मृति वन में पिंजरा और ट्रैक कैमरा लगाया जिसमें पैंथर का मूवमेंट नजर आया. वन विभाग की टीमें लगातार पैंथर को पकड़ने का प्रयास कर रही है. हालांकि अभी तक पैंथर वन विभाग की पकड़ में नहीं आ पाया. जब तक पैंथर पकड़ में नहीं आ जाता, तब तक स्मृति वन में आमजन का प्रवेश बंद रखा जाएगा. कपूर चंद्र कुलिश स्मृति वन में आमजन की आवाजाही पर रोक लगाने के बाद लोगों को सुबह सुबह घूमने के लिए भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ ही आगरा रोड पर चेतक विहार भी पैंथर का मूवमेंट नजर आया है.
पढ़ेंःसनातन संस्कृति और परंपरा को तोड़ने वाला है कमलनाथ सरकार का फैसला : सुनील कोठारी
झालाना वन क्षेत्र से लगातार पैंथर भोजन पानी की तलाश में आबादी क्षेत्रों की ओर रुख कर रहे हैं इससे पहले भी पैंथर कई बार आबादी क्षेत्र में आ चुका है. करीब डेढ़ माह पहले भी पैंथर स्मृति वन में घुस गया था. स्मृति वन के पास ललित कला अकादमी में पैंथर को देखा गया था, जहां पैंथर ने एक कुत्ते का भी शिकार किया. जिसके चलते स्मृति वन में लोगों का प्रवेश बंद कर दिया गया था. इसी तरह वर्ष 2017 में भी पैंथर को जेएलएन मार्ग पर देखा गया था. जिसके बाद काफी दिन तक आसपास के इलाके में पैंथर की दहशत बनी रही. जिसके चलते स्मृति वन में आमजन की आवाजाही को पूरी तरह से बंद कर दिया गया था. काफी दिनों बाद पैंथर के जंगल में वापस जाने की संतुष्टि मिलने पर वन विभाग ने स्मृति वन को आमजन के लिए खोला था.