राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 53वीं पुण्यतिथि, लोकसभा स्पीकर ने की पुष्पांजलि अर्पित

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला रविवार को जयपुर दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म स्थली पर पुष्पांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा कि सबके साथ समानता का व्यवहार होना चाहिए, इस दिशा के लिए पंडित दीनदयाल ने पूरी समर्पण के साथ काम किया.

53rd death anniversary of Pandit Deendayal Upadhyay,  Jaipur News
पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 53वीं पुण्यतिथि

By

Published : Feb 14, 2021, 10:12 PM IST

कालवाड़ (जयपुर). राष्ट्रीय स्मारक दीनदयाल उपाध्याय की जन्मस्थली धानक्या में 53वीं पुण्यतिथि पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पहुंचकर स्मृति को पुष्पांजलि अर्पित की. इस दौरान सांसद रामचरण बोहरा और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया सहित बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे.

पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 53वीं पुण्यतिथि

पढ़ें-सामाजिक एकजुटता से ही देश का विकास संभव: ओम बिरला

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बताया कि दीनदयाल उपाध्याय ने अपना जीवन गांव धानक्या के रेलवे स्टेशन पर विषम परिस्थितियों में बिताया. उन्होंने कहा कि आज लोग दुनिया के अंदर उनके विचार को आत्मसातीकरण कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि केवल भारत ही नहीं बल्कि बदलती परिस्थिति के अंदर दुनिया के सारे देश इस बात पर विचार करने लगे और सोचने लगे, विशेष रूप से जहां-जहां लोकतंत्र मजबूत हुआ है.

बिरला ने कहा कि किस तरीके से हम समाज के अंदर समाज के अंतिम व्यक्ति का कल्याण कर सकते हैं और उसके जीवन को बढ़ोतरी कर सकते हैं, इस बात को लेकर पंडित दीनदयाल ने हमेशा अपना विचार दिया. हम समाज में दलित और शोषित पीड़ित व्यक्ति को समानता का न्याय दिलाएंगे.

पढ़ें- जनता के प्रति जवाबदेह हो लोकतांत्रिक संस्थाएं: स्पीकर ओम बिरला

ओम बिरला ने कहा कि सबके साथ समानता का व्यवहार होना चाहिए, इस दिशा के लिए पंडित दीनदयाल ने पूरी समर्पण के साथ काम किया. उन्होंने कहा कि वे विचारक थे, जिन्होंने पत्रकारिता के रूप में भी उस समय अपने राष्ट्रवादी चिंतन को रखा.

लोकसभा के अध्यक्ष ने कोरोना महामारी को लेकर कहा कि जब विश्व के अच्छे-अच्छे विकसित देशों की चिकित्सा व्यवस्था और आर्थिक व्यवस्था डगमगाई गई थी, तब भारत ने कोरोना को लेकर बेहतरीन काम किया. बिरला ने कहा कि केंद्र सरकार ज्यादा से ज्यादा लघु उद्योग खोलने पर आत्मनिर्भर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details