राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पंचायती राज चुनाव: प्रथम चरण की 947 ग्राम पंचायतों के लिए सोमवार को होगा मतदान - Panchayat elections in Rajasthan tomorrow

प्रदेश में पंचायती राज चुनाव के प्रथम चरण की 947 ग्राम पंचायतों के लिए सोमवार को मतदान होगा. चुनाव आयुक्त ने कोरोना के प्रोटोकॉल के साथ मतदान करने की अपील की है. बता दें, 31 लाख से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.

Panchayat elections in Rajasthan tomorrow,  Rajasthan Panchayat Election
राजस्थान सचिवालय

By

Published : Sep 27, 2020, 8:32 PM IST

जयपुर. पंचायती राज संस्थाओं के प्रथम चरण की सभी 947 ग्राम पंचायतों में सरपंच और पंच पदों के लिए सोमवार को प्रातः 7:30 से सायं 5:30 बजे तक मतदान किया जाएगा. चुनाव आयुक्त पीएस मेहरा ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे केंद्र और राज्य सरकार की ओर से जारी कोरोना से संबंधित सभी दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए निर्भय होकर मतदान करें.

मेहरा ने कहा कि प्रत्येक मतदाता अपने घर से मास्क लगाकर मतदान के लिए जाएं. उन्होंने बताया कि केंद्र में प्रवेश से पूर्व मास्क लगाना अनिवार्य है. मतदान केंद्र में जाने से पहले हाथों को साबुन पानी या सैनिटाइजर से जरूर साफ करें. उन्होंने बताया कि मतदान करते समय मतदाता पंक्ति में खड़े रहने के दौरान चिन्हित गोलों पर खड़े रहकर या सामाजिक दूरी बनाते हुए अपनी बारी का इंतजार करें.

पढ़ें-झुंझुनूः सूरजगढ़ पंचायत समिति की 24 ग्राम पंचायतों में चुनाव कल

मतदान के दौरान सीनियर सिटीजन और दिव्यांगजनों को प्राथमिकता दें. उन्होंने मतदाता, उम्मीदवार या उनके समर्थकों से मतदान केंद्र या आसपास भीड़ या समूह में खड़े नहीं रहने की भी अपील की. चुनाव आयुक्त ने बताया कि पहले चरण में कुल 31,95,691 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. मतदान समाप्ति के बाद सभी पंचायत मुख्यालयों पर मतगणना करवाई जाएगी और 29 सितंबर को उपसरपंच का चुनाव होगा.

गौरतलब है कि उदयपुर की सराडा और गोगुंदा पंचायत समितियों की 55 ग्राम पंचायतों के चुनाव स्थगित कर दिए गए हैं. आयुक्त ने मतगणना के तुरंत बाद मतगणना स्थल पर भीड़ ना करने और अपने-अपने घर समय पर लौट पुलिस प्रशासन और स्थानीय प्रशासन का सहयोग करने की भी अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details