जयपुर. प्रदेश के 6 जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के आम चुनाव की मतदान शांतिपूर्ण संपन्न होने के बाद कल यानी शनिवार को मतगणना होगी. राज्य निर्वाचन आयोग ने मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली है. सभी जिला मुख्यालयों पर यह मतगणना सुबह 9 बजे से शुरू हो जाएगी. माना यह जा रहा है कि 10 बजे के बाद से रुझान आने भी शुरू हो जायेंगे. जिला प्रमुख, प्रधान का चुनाव 6 सितंबर को होगा जबकि उप प्रमुख, उप प्रधान का चुनाव 7 सितंबर को होना है.
निर्वाचन आयोग आयुक्त पीएस मेहरा ने बताया कि आयोग की तरफ से सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं. प्रदेश में पंचायती राज चुनाव समाप्त होने के बाद कल सुबह 9 बजे से मतगणना शुरू होगी. भरतपुर, दौसा, जयपुर, जोधपुर, सवाई माधोपुर और सिरोही जिला मुख्यालय पर यह मतगणना होगी. इस दौरान मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से पुलिस जाप्ता तैनात रहेगा, ताकि किसी तरह की अवांछनीय गतिविधि नहीं हो सके.