राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पंचायती राज चुनाव की मतगणना कल, 5173 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला - District Council

प्रदेश के 6 जिलों में पंचायती राज चुनाव की मतगणना कल होगी. सुबह 9 बजे से मतों की गणना प्रारंभ हो जाएगी. चुनाव मैदान में 5173 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

पंचायती राज चुनाव, मतगणना कल, 5173 प्रत्याशी,  जिला परिषद,  जयपुर न्यूज , Panchayati Raj Elections,  counting tomorrow , 5173 candidates,  District Council
पंचायती राज चुनाव की मतगणना कल

By

Published : Sep 3, 2021, 4:01 PM IST

जयपुर. प्रदेश के 6 जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के आम चुनाव की मतदान शांतिपूर्ण संपन्न होने के बाद कल यानी शनिवार को मतगणना होगी. राज्य निर्वाचन आयोग ने मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली है. सभी जिला मुख्यालयों पर यह मतगणना सुबह 9 बजे से शुरू हो जाएगी. माना यह जा रहा है कि 10 बजे के बाद से रुझान आने भी शुरू हो जायेंगे. जिला प्रमुख, प्रधान का चुनाव 6 सितंबर को होगा जबकि उप प्रमुख, उप प्रधान का चुनाव 7 सितंबर को होना है.

निर्वाचन आयोग आयुक्त पीएस मेहरा ने बताया कि आयोग की तरफ से सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं. प्रदेश में पंचायती राज चुनाव समाप्त होने के बाद कल सुबह 9 बजे से मतगणना शुरू होगी. भरतपुर, दौसा, जयपुर, जोधपुर, सवाई माधोपुर और सिरोही जिला मुख्यालय पर यह मतगणना होगी. इस दौरान मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से पुलिस जाप्ता तैनात रहेगा, ताकि किसी तरह की अवांछनीय गतिविधि नहीं हो सके.

पढ़ें:मतगणना से पहले अरुण चतुर्वेदी ने कांग्रेस पर लगाया सत्ता के दुरुपयोग का आरोप...सता रहा यह डर

6 जिलों की कुल 78 पंचायत समितियों में हुए चुनाव में कुल 5173 प्रत्याशियों के भाग्य फैसला होगा. 26 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. कुल 199 जिला परिषद में 653 जिला परिषद सदस्यों के लिए हुए चुनाव हुए जिसमें एक निर्विरोध निर्वाचित हुए. प्रदेश के 6 जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए तीसरे चरण के चुनाव में 64.96 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था.

प्रथम चरण में 62.36 प्रतिशत और द्वितीय चरण में 65.88 फीसद मतदाता मतदान कर चुके हैं. तीनों चरणों की 199 जिला परिषद और 78 पंचायत समितियों की सदस्यों के लिए हुए चुनाव में कुल 64.40 प्रतिशत मतदान हुआ था. अब सभी उम्मीदवारों का भाग्य मतपेटियों में कैद हैं जिनका फैसला कल होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details