राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्रदेश के गांवों को Corona से बचाने के लिए पंचायती राज विभाग देगा 60 करोड़ - जयपुर न्यूज

प्रदेश के गांवों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए पंचायती राज संस्थाओं को 60 करोड़ रुपए की राशि आवंटित की गई है. बता दें कि इसके लिए उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने पंचायती राज संस्थाओं को निर्देश दे दिए हैं.

सचिन पायलट न्यूज , covid 19
पंचायती राज विभाग देगा 60 करोड़

By

Published : Mar 30, 2020, 10:16 PM IST

जयपुर. कोरोना वायरस के संक्रमण से लड़ने के लिए अब प्रदेश के गांवों में भी प्रभावी तरीके से काम होगा. इसके लिए उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने पंचायती राज संस्थाओं को 60 करोड़ की राशि आवंटित की है.

पंचायती राज विभाग देगा 60 करोड़

इसके तहत प्रदेश की 11 हजार ग्राम पंचायतों में प्रत्येक को 50 हजार रुपए, प्रदेश की 295 पंचायत समितियों को विकास अधिकारी के माध्यम से 1 लाख और 33 जिला परिषदों को मुख्य कार्यकारी अधिकारी के जरिए डेढ़ लाख रुपए की स्वीकृति जारी की है.

बता दें कि यह राशि ये अधिकारी और संस्थाएं राज्य वित्त आयोग पंचम के अनुदान के मद से व्यय कर सकेंगे. सचिन पायलट ने बताया, कि कोरोना वायरस संक्रमण को गांव में प्रभावी तरीके से रोकने के लिए इन 60 करोड़ रुपए से सुरक्षा किट, दवा छिड़काव, स्वच्छता सामग्री जैसे सैनिटाइजर, मास्क, हाथ के दस्ताने के वितरण की व्यवस्था होगी.

पढ़ें-प्रदेश में जरूरतमंदों के घर तक खाना पहुंचाने की दिशा में काम कर रही है सरकार: मंत्री रमेश मीणा

उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने बताया कि साथ ही कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए आवश्यक दवाएं, सोडियम हाइपोक्लोराइट के छिड़काव और वितरण की व्यवस्था होगी. इसके लिए कोरोना वायरस से लड़ने में सहयोग कर रहे कार्मिकों और जनप्रतिनिधियों को स्वच्छता सामग्री उपलब्ध कराने के लिए पंचायती राज संस्थाओं को पायलट ने निर्देश दे दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details