जयपुर. प्रदेश में शीतलहर और कोहरे का असर अब 4 जिलों में पंचायत राज चुनाव (Panchayat Raj Election) की होने वाली मतगणना पर भी पड़ा है. शीत लहर के चलते चुनाव आयोग ने मतगणना का समय 2 घंटे आगे खिसका दिया है. अब मंगलवार को मतगणना सुबह 9 बजे के स्थान पर 11 बजे से शुरू होगी. राजस्थान निर्वाचन आयोग सचिव और मुख्य निर्वाचन अधिकारी चित्रा गुप्ता ने इसकी जानकारी दी.
गुप्ता ने बताया कि कोटा, बारां, श्रीगंगानगर और करौली में 3 चरणों में चुनाव करवाए जा चुके हैं. घोषित कार्यक्रम के अनुसार सभी जिलों की मतगणना 21 दिसंबर को प्रातः 9 बजे से जिला मुख्यालयों पर होनी थी. उन्होंने बताया कि प्रदेश में बढ़ती शीत लहर और कोहरे को देखते हुए आयोग ने समय में 2 घंटे की बढ़ोतरी कर सुबह 11 बजे से मतगणना करवाने के निर्देश दिए हैं. सचिव ने चारों जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारियों को इस बारे में चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों और मानयता प्राप्त राजनैतिक दलों को भी अवगत कराने के निर्देश दिए हैं.