जयपुर. प्रदेश में कोटा, बारां, श्रीगंगानगर और करौली जिले में होने वाले पंचायत राज चुनाव 2021 (Panchayat Raj Election 2021) के लिए भाजपा ने तैयारियां तेज कर दी हैं. इन जिलों में पंचायत समिति स्तर तक प्रभारी और सह प्रभारी तैनात कर दिए गए हैं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया (Satish Poonia) के निर्देश पर इन चारों जिलों की 30 पंचायत समितियों में प्रभारी और सह प्रभारियों की घोषणा कर दी गई है. इनमें पार्टी के मौजूदा और पूर्व विधायकों से लेकर पूर्व पार्षदों तक को जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा सभी 30 पंचायत समितियों में सह प्रभारी भी लगाए गए हैं. किसी पंचायत समिति में दो तो किसी में एक सह प्रभारी नियुक्त किया गया है.
श्रीगंगानगर जिले की पंचायत समितियों में इन्हें लगाया प्रभारी
गंगानगर जिले की सादुलशहर पंचायत समिति में विजय आचार्य, गंगानगर पंचायत समिति में अभिषेक मटोरिया, श्रीकरणपुर में वासुदेव चावला, पदमपुर में बिहारीलाल बिश्नोई, सूरतगढ़ में महावीर राका, रायसिंहनगर में शुभकरण चौधरी और सह प्रभारी की जिम्मेदारी रजनीश चनाना को दी गई है. इसी तरह विजय नगर में ओमेंद्र चारण, अनूपगढ़ में महावीर सिंह चारण और घड़साना पंचायत समिति में कैलाश मेघवाल को प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है.