राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Panchayat Raj Election 2021: भाजपा ने पंचायत समितियों के प्रभारी और सह प्रभारी किए नियुक्त - jaipur news

राजस्थान में चार जिलों में होने वाले पंचायत राज चुनाव 2021 (Panchayat Raj Election 2021) के लिए भाजपा ने कमर कस ली है. शुक्रवार को भाजपा ने पंचायत समितियों के प्रभारी और सह प्रभारी (BJP posted in-charge and co-in-charge of Panchayat Samitis) भी तैनात कर दिए हैं.

Panchayat Raj Election in rajasthan,  Deployment as
भाजपा ने पंचायत समितियों के प्रभारी और सह प्रभारी किए तैनात

By

Published : Nov 26, 2021, 7:50 PM IST

Updated : Nov 26, 2021, 11:22 PM IST

जयपुर. प्रदेश में कोटा, बारां, श्रीगंगानगर और करौली जिले में होने वाले पंचायत राज चुनाव 2021 (Panchayat Raj Election 2021) के लिए भाजपा ने तैयारियां तेज कर दी हैं. इन जिलों में पंचायत समिति स्तर तक प्रभारी और सह प्रभारी तैनात कर दिए गए हैं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया (Satish Poonia) के निर्देश पर इन चारों जिलों की 30 पंचायत समितियों में प्रभारी और सह प्रभारियों की घोषणा कर दी गई है. इनमें पार्टी के मौजूदा और पूर्व विधायकों से लेकर पूर्व पार्षदों तक को जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा सभी 30 पंचायत समितियों में सह प्रभारी भी लगाए गए हैं. किसी पंचायत समिति में दो तो किसी में एक सह प्रभारी नियुक्त किया गया है.

श्रीगंगानगर जिले की पंचायत समितियों में इन्हें लगाया प्रभारी
गंगानगर जिले की सादुलशहर पंचायत समिति में विजय आचार्य, गंगानगर पंचायत समिति में अभिषेक मटोरिया, श्रीकरणपुर में वासुदेव चावला, पदमपुर में बिहारीलाल बिश्नोई, सूरतगढ़ में महावीर राका, रायसिंहनगर में शुभकरण चौधरी और सह प्रभारी की जिम्मेदारी रजनीश चनाना को दी गई है. इसी तरह विजय नगर में ओमेंद्र चारण, अनूपगढ़ में महावीर सिंह चारण और घड़साना पंचायत समिति में कैलाश मेघवाल को प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है.

पढ़ेंः Amit Shah to visit Jaipur on December 5: अमित शाह के दौरे से क्या मिल पाएगी राजस्थान भाजपा को मजबूती और रुक पाएगी नेताओं में गुटबाजी?

करौली जिले में बनाए ये पंचायत समिति प्रभारी
करौली जिले की टोडाभीम में राजेश गुर्जर,नादौती में पंकज मीणा,हिंडोन में सुशील दीक्षित, महावीर जी पंचायत समिति में सुरेश जैन, करौली में अभयवीर सोलंकी, मासलपुर में अशोक गुप्ता, सपोटरा में रामविलास मीणा और मंडरायल में कमल पहाड़िया को प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है.

कोटा जिले में इन्हें लगाया पंचायत समिति प्रभारी
कोटा जिले के इटावा में सतीश सरीन,सुल्तानपुर में महेश विजय, सांगोद में अजीत मेहता, लाडपुरा में शत्रुघ्न गौतम और खैराबाद पंचायत समिति में मनीष पारीक को पंचायत समिति प्रभारी लगाया गया है.

पढ़ेंः Panchayat Election In 4 Districts: भाजपा जुटी तैयारी में, घोषित किए जिलेवार प्रभारी और सह प्रभारियों के नाम

बारां जिले में इन्हें मिली जिम्मेदारी
वहीं बारां जिले की अंता पंचायत समिति में मुकेश विजय, मांगरोल में बृजेश लाटा, किशनगंज में वीरेंद्र शर्मा, शाहाबाद में डॉ एलएन शर्मा, बारां में शक्ति सिंह हाड़ा, अटरू में रामअवतार मीणा और छबड़ा पंचायत समिति में कालू लाल जांगिड़ को प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है.

Last Updated : Nov 26, 2021, 11:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details