जयपुर.सुप्रीम कोर्ट के आदेश के साथ ही अभी तस्वीर साफ हो गई है कि ग्राम पंचायतों पंचायत समितियों, जिला परिषदों और नगर निकायों के चुनाव 15 अक्टूबर से पहले संपन्न हो जाएंगे. चुनाव की तैयारियां और कोरोना की मौजूदा स्थिति के आंकलन को लेकर आगे किस तरह से चुनावी कार्यक्रम तय किया जाए, इसको लेकर 10 जुलाई को उच्च स्तरीय बैठक बुलाई गई है.
इस बैठक में पंचायती राज, मेडिकल, एलएसजी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहेंगे. आयोग इस बैठक में कोरोना संक्रमण की मौजूदा स्थति की समीक्षा करेगा. साथ ही अधिकारियों से इस बात को लेकर भी चर्चा होगी कि क्या अगस्त के दूसरे सप्ताह शेष बचे चुनाव को लेकर कार्य शुरू किए जा सकते हैं. आयुक्त सूत्रों की मानें तो निर्वाचन आयोग चाहता है कि प्रदेश की 129 नगर निगम के चुनाव अगस्त के दूसरे सप्ताह में, फिर उसके बाद ग्राम पंचायत, पंचायत समिति और जिला परिषदों के चुनाव कराने की प्रक्रिया सम्पन्न कराने में लग गया है.
पढ़ें-राजस्थान ओलंपिक संघ के चुनाव, कई खेल संघों को शामिल नहीं करने का मामला गरमाया
129 नगर निकायों के चुनाव की तैयारियां निर्वाचन आयोग ने लगभग पूरी कर ली हैं. मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन कार्य 3 जुलाई को पूरा किया जा चुका है. आयोग की चिंता इस बात को लेकर है कि प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं, ऐसे में चुनाव कराना और अन्य संक्रमण को नियंत्रण में रखना बड़ी चुनौती है. क्योंकि ग्रामीण मतदान को लेकर खासी उत्सुकता रहती है. मतदाता मतदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं. ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करना एक बड़ी चुनौती होगी. 10 जुलाई को होने वाली बैठक में इन सभी बिंदुओं को लेकर चर्चा की जाएगी.