जयपुर. प्रदेश के 4 जिलों बारां, करौली, गंगानगर और कोटा के पंचायती राज चुनाव (Panchayat elections in Rajasthan)के नतीजों के साथ ही आज राजस्थान के 33 जिलों के पंचायत चुनाव आज संपन्न हो गए हैं. इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने बारां, करौली और गंगानगर में जिला प्रमुख की सीट पर कब्जा जमा लिया है तो वहीं भाजपा केवल कोटा में ही जिला प्रमुख की सीट बचा पाई.
पूर्ण बहुमत होने के बावजूद भाजपा को बारां जिले में मंत्री प्रमोद जैन भाया की रणनीति से मात खानी पड़ गई और भाजपा के ही क्रॉस वोट से मंत्री की पत्नी उर्मिला जैन जिला प्रमुख बन गई हैं.
आज हुए जिला प्रमुख चुनाव में बारां से कांग्रेस की उर्मिला गंगानगर से कांग्रेस के कुलदीप इंदौरा और करौली से कांग्रेस की शिमला देवी जिला प्रमुख बनी हैं तो वहीं भाजपा को केवल कोटा जिला प्रमुख मुकेश मेघवाल की जीत से ही संतोष करना पड़ा है.
पढ़ें. Rajasthan Panchayat Election Result 2021: 4 में से BJP-कांग्रेस के हिस्से 2-2 जिला प्रमुख, मंत्री प्रमोद जैन भाया के बारां और शांति धारीवाल के कोटा में खिला कमल