जयपुर/जोधपुर.प्रदेश के 6 जिलों में गुरुवार को जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए पहले चरण का मतदान पूरा हो गया. पहले चरण में 62.36 फीसदी मतदान हुआ है. मतदान के बाद जोधपुर जिले की 7 पंचायत समितियों से अलग-अलग घटनाओं की सूचना मिली है. कई जगह भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्त आमने-सामने भी हो गए.
खासतौर से ओसियां क्षेत्र में राजनीतिक प्रतिद्वंदता के चलते हमले होने की सूचना है. ओसियां चांदरख मार्ग पर टापू गांव के पास दोपहर बाद भाजपा व कांग्रेस के कार्यकर्ता आमने-सामने हो गए. जिसमें भाजपा कार्यकर्ता और नेता की गाड़ी पर हमला किया गया. क्षेत्र में जीप दौड़ा कर एक दूसरे की गाड़ियां क्षतिग्रस्त की गई. जिनके वीडियो सामने आए हैं. इसी तरह से बीसलपुर और ओसियां में फर्जी मतदान को लेकर दोनो पार्टियों के कार्यकर्ता और नेता आमने सामने हो गए. कई जगहों पर पुलिस को लोगो को खदेड़ने के लिए लाठियां भांजनी पड़ी. कुछ जगहों पर गिरफ्तारियां भी हुई हैं. वहीं पीपाड़ पंचायत समिति क्षेत्र में मतदान अभी होना है. गुरुवार रात बोलूंगा क्षेत्र के सोवनिया ग्राम में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थकों की गाड़ी में शराब की पेटी मिलने पर विरोध शुरू हो गया. ग्रामीणों ने लोगों को पकड़ लिया. बाद में बोरुंदा थाना पुलिस को मौके पर बुलाया गया.
सबसे अधिक मतदान जोधपुर केरु मेंःसबसे ज्यादा जोधपुर की केरु में 71.90 फीसदी मतदान हुआ है. जबकि सबसे कम सिरोही की रेवतर 49.54 प्रतिशत पंचायत समिति में मतदान हुआ. हालांकि अभी फाइनल आंकड़े आना बाकी है. प्रदेश के 6 जिलों की 25 पंचायत समितियों के 519 सदस्यों और उनसे संबंधित जिला परिषद सदस्यों के लिए मतदान करवाया गया. पहले चरण में 9 पंचायत समिति सदस्य पहले ही निर्विरोध चुन लिए गए हैं. जयपुर, जोधपुर, भरतपुर, सवाईमाधोपुर, दौसा, सिरोही में मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल लोकतांत्रिक व्यवस्था में अपना विश्वास जताया.
आयोग ने मतदाताओं से द्वितीय और तृतीय चरण में भी इसी तरह उत्साहपूर्वक मतदान की अपील की है. उपसचिव अशोक जैन ने कहा कि मतदाताओं के मतदान के प्रति उत्साह, सहयोग और संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों और निर्वाचन कार्य से जुड़े समस्त कार्मिकों के समर्पण की भावना से प्रथम चरण के चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न हो सके हैं. उन्होंने सकारात्मक सहयोग के लिए मीडिया के प्रति भी हार्दिक आभार व्यक्त किया.
आयुक्त पीएस मेहरा ने बताया कि प्रदेश के 6 जिलों की 25 पंचायत समितियों के 519 सदस्यों और उनसे संबंधित जिला परिषद सदस्यों के लिए मतदान करवाया गया. सर्वाधिक मतदान जोधपुर जिले में हुआ, जहां केरू पंचायत समिति में 72.22 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. पहले चरण में 9 पंचायत समिति सदस्य पहले ही निर्विरोध चुन लिए गए हैं
पढ़ेंःसदन में सरकार को राहत : आगामी विधानसभा सत्र में पूनिया-राठौड़ सहित ये दिग्गज नहीं लगा सकेंगे सवाल
अशोक जैन ने बताया कि छह जिलों के लिए हुए चुनाव में मतदाताओं ने पूरे जोश और उत्साह के साथ मतदान किया. ग्रामीण अंचल में मतदान के लिए सुबह से कई बूथों पर लंबी कतारें थी. सुबह 10 बजे 12.80 प्रतिशत मतदान हुआ. दोपहर 12 बजे मतदान का प्रतिशत 26.81 तक पहुंच गया. दोपहर 3 बजे तक प्रतिशत 47.12 तक जा पहुंचा और शाम बजे 5:30 बजे 61.41 प्रतिशत मतदाता वोट डाल चुके थे. अधिकतर जगहों पर ग्रामीण मतदाता रंग-बिरंगी पोशाकों में पूरे उत्साह के साथ मतदान करते नजर आए.
वहीं, कोटपूतली, पावटा, शाहपुरा, विराटनगर, जालसू, आमेर और झोटवाड़ा पंचायत समितियों में 1024 मतदान केंद्रों पर हुए प्रथम चरण के मतदान में 62.73 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. यहां 8 लाख मतदाताओं में से 5 लाख मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया.