राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पंचायत चुनाव 2021 : दूसरे चरण में हुआ 65.88 प्रतिशत मतदान, 1680 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 4 सितंबर को - लोहावट पंचायत समिति

राजस्थान के 6 जिलों में गुरुवार को जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए दूसरे चरण का मतदान हुआ. चुनाव में 65.88 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. सर्वाधिक मतदान जोधपुर जिले में हुआ, जहां आउ पंचायत समिति में 77.02 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया.

पंचायत चुनाव 2021, Panchayat Election 2021
पंचायत चुनाव 2021 शांतिपूर्वक हुआ संपन्न

By

Published : Aug 29, 2021, 8:32 PM IST

Updated : Aug 29, 2021, 9:25 PM IST

जयपुर. प्रदेश में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के तहत 6 जिलों की 28 पंचायत समितियों के 536 सदस्यों और उनसे संबंधित जिला परिषद सदस्यों के लिए मतदान करवाया गया. वहीं दूसरे चरण में 10 पंचायत समिति सदस्य पहले ही निर्विरोध चुन लिए गए हैं. अब तीसरे और अंतिम चरण का मतदान 1 सितंबर को करवाया जाएगा. जबकि तीनों चरणों की मतगणना 4 सितंबर को जिला मुख्यालयों पर होगी.

पढ़ेंःविधानसभा सत्र में प्रश्न ना लगा पाना विधायकों के अधिकारों का हनन, बीएससी की बैठक में रखेंगे मामला : गुलाबचंद कटारिया

चुनाव आयुक्त पीएस मेहरा ने बताया कि दूसरे चरण में 3459 मतदान केंद्रों पर 25 लाख 60 हजार 153 मतदाता में से 16 लाख 86 हजार 502 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. उन्होंने बताया कि सभी चरणों के मतदान सम्पन्न होने के बाद जिला मुख्यालयों पर मतगणना करवाई जाएगी.

पंचायत चुनाव शांतिपूर्वक तरीके से हुआ संपन्न

कितने बजे कितना मतदान

आयुक्त ने बताया कि छह जिलों में हुए चुनाव में प्रातः 10 बजे 12.91 प्रतिशत मतदान हुआ. दोपहर 12 बजे मतदान का प्रतिशत 28.11 तक पहुंच गया. दोपहर 3 बजे तक प्रतिशत 50.88 तक जा पहुंचा और शाम बजे 5.30 बजे 64.61 प्रतिशत मतदाता वोट डाल चुके थे. मतदान समाप्ति तक यह प्रतिशत 65.88 तक पहुंच गया. आयुक्त ने मतदाताओं से तृतीय और अंतिम चरण के मतदान के लिए भी इसी तरह उत्साहपूर्वक मतदान करने की अपील की है.

दूदू पंचायत समिति में मतदाताओं में दिखा उत्साह

दूदू पंचायत समिति, मौजमाबाद पंचायत समिति और फागी पंचायत समिति में सुबह 7:30 बजे से ही मतदान केंद्र पर लोग पहुंच गए और मतदान केंद्रों पर लंबी लाइनें लग गई. मतदान करने के दौरान युवाओं के साथ-साथ बुजुर्ग भी उत्साहित नजर. जहां भारी तादाद में लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इनमें कई लोग ऐसे थे जिन्होंने पहली बार वोट दिया. इसी बीच एक 115 साल की बुजुर्ग महिला ने भी वोट डाला. व्यवस्थाओं को देखकर चुनाव पर्यवेक्षक पुस्पा सत्यनी और कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा, जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर शर्मा ने खुशी जाहिर की.

इस दौरान दूदू डीएसपी उमेश गुप्ता, मोजमाबाद तहसीलदार अभिषेक सिंह, मौजमाबाद थाना प्रभारी रविंद्र कुमार उनके साथ रहे. वहीं, सुबह सुबह मतदान प्रतिशत ज्यादा रहा, लेकिन दिन में धूप और गर्मी की वजह से मतदान प्रतिशत में कमी आई, लेकिन शाम होते-होते मतदान प्रतिशत बढ़ता गया. शाम 5.30 बजे तक 64.61 प्रतिशत मतदान हुआ. मौजमाबाद पंचायत समिति में कुल मतदान 72.74 फीसदी रहा.

पढ़ेंःCM अशोक गहलोत ने घर पहुंचकर तस्वीरें शेयर की...परिवार के साथ बिता रहे रविवार, अस्पताल से छुट्टी के बाद हाथ जोड़कर जनता को दिया धन्यवाद

दूदू पंचायत समिति में 68.72 और फागी में 66.89 फीसदी मतदान हुआ है. दूदू पंचायत समिति में 15 वार्डों के लिए 40 प्रत्याशी और मोजमाबाद पंचायत समिति के 17 वार्डों में 41 प्रत्याशी और फागी के 15 वार्डो के लिए 35 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद है. अब 4 सितंबर को ईवीएम खुलने के बाद प्रत्याशियों के भाग्य फैसला होगा.

पंचायत समिति सदस्यों के लिए दूसरे चरण का मतदान हुआ संपन्न

वहीं, भरतपुर के डीग उपखंड क्षेत्र में पंचायत चुनावों के मद्देनजर मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. सुबह 7.30 शुरू होकर शाम 5.30 बजे तक संपन्न हुआ. इस दौरान शाम साढ़े 5 बजे तक सभी 148 बूथों पर कुल 65.41 प्रतिशत मतदान रहा.

लोहावट पंचायत समिति में 84.86 प्रतिशत मतदान

जोधपुर के लोहावट पंचायत समिति की 19 वार्डों के लिए चुनावों में मतदाताओं में दिखा जबरदस्त उत्साह दिखा. कुल 83101 मतदाताओं में 63202(76.05) प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. लोहावट में सर्वाधिक मतदान सदरी के वार्ड 12 से रहा, जहां 84.86 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया.

Last Updated : Aug 29, 2021, 9:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details