राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पंचायत चुनाव 2020 : तीसरे चरण में रिकॉर्ड 81.83 प्रतिशत मतदान, चित्तौड़गढ़ में सर्वाधिक - रिकॉर्ड 81.83 प्रतिशत मतदान

चार चरणों में हो रहे पंचायती राज चुनाव 2020 का तीसरा चरण गुरुवार को संपन्न हुआ. तीसरे चरण में राज्य निर्वाचन आयोग ने रिकॉर्ड 81.83 का औसत मतदान रिकॉर्ड किया है. मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने पर आयोग ने मतदाताओं का आभार जताया है. पढ़ें विस्तृत करें...

Recort voting turnout in 3rd phase, राजस्थान पंचायती राज चुनाव 2020
Rajasthan Panchayat elections 2020

By

Published : Jan 30, 2020, 4:47 PM IST

जयपुर. राज्य की 49 पंचायत समितियों की 1700 ग्राम पंचायतों के 17516 वार्डों में बुधवार को हुए तीसरे चरण के लिए हुए चुनाव में रिकॉर्ड 81.83 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. सर्वाधिक मतदान हनुमानगढ़ जिले में हुआ, जहां 91.31 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. बता दें कि 24 जिलों में 17 सरपंच और 6 हजार 953 पंच निर्विरोध चुने गए हैं.

पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव-2020 : तीसरे चरण में रिकॉर्ड 81.83 प्रतिशत मतदान

राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव श्याम सिंह राजपुरोहित ने बताया कि रिकॉर्ड वोटिंग के लिए मतदाताओं का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि मतदाताओं के सहयोग से और संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों और निर्वाचन कार्य से जुड़े समस्त कार्मिकों के समर्पण की भावना से तीसरे चरण के चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न हो सके हैं. उन्होंने सकारात्मक सहयोग के लिए मीडिया के प्रति भी हार्दिक आभार व्यक्त किया.

पढ़ेंःबापू की पुण्यतिथि पर गहलोत ने घेरा, 'केंद्र सरकार को सत्य, अहिंसा के मार्ग पर चलने का लेना चाहिए संकल्प'

सचिव श्याम सिंह राजपुरोहित ने बताया कि अजमेर जिले में 85.07 प्रतिशत, अलवर में 87.39, बारां में 86.87, बाड़मेर में 88.25, भरतपुर में 86.10, भीलवाड़ा में 85.05, बूंदी में 85.79, चित्तौड़गढ़ में 89.08, चूरू में 88.79, श्रीगंगानगर में 87.39 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

इसी तरह हनुमानगढ़ में सर्वाधिक 91.31, जयपुर में 82.25, जालौर में 63.94, झालावाड़ में 86.95, झुंझनू में 77.85, जोधपुर में 80.53 में, कोटा में 83.90, पाली में 68.50, प्रतापगढ़ में 90.83, राजसमंद में 78.18, सवाई माधोपुर में 81.29, सिरोही में 71.98, टोंक में 84.82 और उदयपुर में 79.46 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान कर लोकतांत्रिक व्यवस्था में अपना विश्वास जताया. कुल 81.83 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

पढ़ेंःकांग्रेस के NRU अभियान से जुड़े अब तक 3 लाख बेरोजगार, राहुल गांधी ने जयपुर में शुरू की थी मुहिम

तीसरे चरण में भी मतदाताओं ने पूरे जोश और उत्साह के साथ मतदान किया. ग्रामीण अंचल में मतदान के लिए सुबह से कई बूथों पर लंबी-लंबी कतारें देखी गईं. इसके चलते दोपहर 10 बजे मतदान का 13.25 प्रतिशत रहा तो 12 बजे तक 32.11 तक जा पहुंचा. दोपहर 3 बजे तक प्रतिशत 58.72 हो गया और शाम बजे 5 बजे तक 76.91 प्रतिशत मतदाता वोट डाल चुके थे. मतदान समाप्ति तक यह आंकड़ा 81.83 तक पहुंच गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details