जयपुर. प्रदेश के 6 जिलों के जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए होने वाले दूसरे चरण के चुनाव का शोर शुक्रवार शाम 5:30 बजे थम जाएगा. इसके बाद उम्मीदवार डोर-टू-डोर प्रचार कर सकेंगे. दूसरे चरण में 29 अगस्त को सुबह 7:30 बजे से शाम 5:30 तक मतदान होगा, जिसमें 3459 मतदान केंद्रों पर 25 लाख 60 हजार 153 मतदाता आपने मताधिकार का उपयोग करेंगे.
पढ़ें-पंचायत चुनाव 2021ः प्रथम चरण में 62.36 फीसदी मतदान, जोधपुर में भाजपा-कांग्रेस के कार्यकर्ता भिड़े...एक-दूसरे की गाड़ियां तोड़ी
बता दें, 6 जिलों में तीन चरण में चुनाव होने हैं. पहले चरण के लिए 26 अगस्त को मतदान शांति पूर्ण सम्पन्न हो गया है. इसके साथ निर्वाचन आयोग दूसरे चरण के मतदान को संपन्न कराने की तैयारियों में जुट गया है. आज शाम 5:30 बजने के साथ चुनाव का प्रचार थम गया. उम्मीदवार उसके बाद सिर्फ डोर-टू-डोर ही प्रचार कर सकते हैं. इसके साथ ही प्रचार के लिए पहुंचे स्टार प्रचारक भी चुनावी क्षेत्रों में मौजूद नहीं रहेंगे. किसी भी तरह की कोई चुनावी सभा भी नहीं किया जा सकेगा.
दूसरे चरण में 1680 उम्मीदवार मैदान में...
दूसरे चरण में 6 जिलों में 28 पंचायत समिति के 536 वार्डों के लिए 1680 उम्मीदवार मैदान में हैं. 10 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. दूसरे चरण में 3459 मतदान केंद्रों पर 25 लाख 60 हजार 153 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. जिसमें 13 लाख 51 हजार 866 पुरुष मतदाता, 12 लाख 08 हजार 279 महिला मतदाता और 9 अन्य मतदाता मताधिकार का उपयोग करेंगे.
कोविड प्रोटोकॉल की पालना के निर्देश
चुनावी प्रचार थमने के बाद डोर-टू-डोर प्रचार का दौर बढ़ जाएगा, ऐसे में किसी भी हाल में कोविड के दिशा-निर्देशों की अवहेलना न हो इसको लेकर गाइ़डलाइन जारी की गई है. डोर टू डोर प्रचार के दौरान प्रत्याशी को मास्क पहनना, दो गज की दूरी का विशेष ध्यान रखना होगा. इसके साथ उम्मीदवार केवल 5 समर्थकों के साथ घर-घर जाकर जनसंपर्क कर सकेंगे. किसी से हाथ नही मिलाएंगे और गले भी नही लगेंगे. वर्तमान हालात को देखते हुए मतदान के समय में बढ़ोतरी करते हुए मतदान का समय एक घटना बढ़ाया हुआ है. 29 अगस्त को सुबह 7.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक मतदान किया जा सकेगा.
इन 6 जिलों में होंगे चुनाव
भरतपुर, दौसा, जयपुर, जोधपुर, सवाईमाधोपुर और सिरोही जिलों में पहले चरण के लिए 26 अगस्त हो मतदान हो चुका है. दूसरे चरण के लिए 29 अगस्त और तीसरे चरण के लिए 1 सितंबर को सुबह 7.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक मतदान करवाया जाएगा. 4 सितंबर को जिला मुख्यालयों पर सुबह 9 बजे से मतगणना प्रारंभ हो जाएगी. प्रमुख, प्रधान का चुनाव 6 सितंबर को जबकि उप प्रमुख, उप प्रधान का चुनाव 7 सितंबर को होगा.