राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Panchayat Chunav Result 2021: सतीश पूनिया ने माना हुई 'चूक', लेकिन कहा- राजनीतिक मैसेज देने में रहे कामयाब! - लूणी से भाजपा के पूर्व विधायक

उप जिला प्रमुख पद को खोने के बाद भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया (BJP State President Satish Poonia) ने बड़ी बात कही है. माना है कि उनसे गलती तो हुई. लेकिन साथ में ये भी कहा कि पार्टी ने बड़ा राजनीतिक मैसेज Convey (Big Political Message Conveyed) किया है.

Satish poonia candid submission
सतीश पूनिया ने माना हुई 'चूक'

By

Published : Sep 8, 2021, 2:00 PM IST

जयपुर: जयपुर और भरतपुर जिला परिषद में भाजपा का जिला प्रमुख तो बना लेकिन उप जिला प्रमुख बनाने में भाजपा असफल रही. जिसके बाद कांग्रेस नेता भाजपा के खिलाफ मुखर हो गए. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया भी स्वीकार रहे हैं कि उप जिला प्रमुख चुनाव में भाजपा से चूक हुई और कुछ रणनीतिक लापरवाही (Poonia Admits Strategical Failure) भी रही, लेकिन यह भी कहते हैं कि जो राजनीतिक संदेश भाजपा (Big Political Message Conveyed) देना चाहती थी उसमें कामयाब रही.

सतीश पूनिया ने माना हुई 'चूक'
'बदला' वाया क्रॉस वोटिंग : जयपुर में उप जिला प्रमुख चुनाव में भाजपा की क्रॉस वोटिंग..कांग्रेस के मोहन डागर 1 वोट से बने उप जिला प्रमुखजयपुर में बुधवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान उप जिला प्रमुख चुनाव में बीजेपी की हार (BJP Defeat) के बाद पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा (PCC Chief Govind Dotasara) ने कई गंभीर आरोप लगाए. उन आरोपों पर पलटवार करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया (BJP State President Satish Poonia) ने कहा कि गोविंद डोटासरा (Govind Dotasara) का बचा हुआ समय भी केवल बयानबाजी करने में ही निकल जाएगा. क्योंकि जमीनी स्तर पर उनके पास करने को कुछ है नहीं. पूनिया ने कहा जिला प्रमुख चुनाव में जिस प्रकार की रणनीति भाजपा ने अपनाई उसके चलते जयपुर और भरतपुर (जहां स्पष्ट बहुमत नहीं था, फिर भी) भाजपा ने अपना जिला प्रमुख बनाया. जिसके बाद यह साफ हो गया कि कांग्रेस के भीतर ही उनके जनप्रतिनिधि कांग्रेस और सरकार से संतुष्ट नहीं है.

पूर्व विधायक पर अटैक : उपप्रधान के मतदान के लिए सदस्यों के साथ जा रहे पूर्व विधायक जोगाराम पटेल पर हमला

'अब जनप्रतिनिधि भी गहलोत राज में सुरक्षित नहीं'
वहीं उप प्रधान और जिला प्रमुख चुनाव के दौरान लूणी से भाजपा के पूर्व विधायक जोगाराम पटेल (Former Mla jogaram patel) पर हुए कातिलाना हमले के मामले में भी सतीश पूनिया ने गहलोत सरकार पर निशाना साधा. पुनिया ने कहा कि प्रदेश में जनता ही नहीं जनप्रतिनिधि भी आज सुरक्षित नहीं है. उन्होंने जोगाराम पटेल पर हुए हमले को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए उसकी निंदा की और प्रदेश सरकार से दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग भी की. पूनिया ने कहा राजस्थान में इन छोटे चुनाव में इस प्रकार की घटनाएं नहीं होती थी लेकिन अब कानून व्यवस्था बेहाल होने के कारण यह भी होने लगा है. ऐसे में सरकार को चाहिए कि इन घटनाओं पर लगाम लगाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details